झारखंड: फीस नहीं जमा करने पर प्राइवेट स्कूल ने काटा शिक्षा मंत्री के नातिन का नाम, मंत्री जी खुद पहुंचे स्कूल तो विपक्ष ने ये कहा

By भाषा | Published: September 20, 2020 01:53 PM2020-09-20T13:53:29+5:302020-09-20T13:53:29+5:30

शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि नातिन के नाम कटने की जानकारी मिलने पर वह शनिवार को बोकारो के चास स्थित डीपीएस स्कूल पहुंचे और नियमों के अनुसार अपनी नातिन की फीस जमा की।

Jharkhand: Private school cut name of education minister's grand daughter for not depositing fees | झारखंड: फीस नहीं जमा करने पर प्राइवेट स्कूल ने काटा शिक्षा मंत्री के नातिन का नाम, मंत्री जी खुद पहुंचे स्कूल तो विपक्ष ने ये कहा

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि उन्होंने फीस जमा की और निजी विद्यालयों की स्थिति का जायजा लिया। इस घटना पर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने तंज करते हुए कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी का आलम सरकार को आईना दिखाने के लिए पर्याप्त है।प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि चास के दिल्ली पब्लिक स्कूल की घटना तो बस एक उदाहरण मात्र है।

बोकारो/रांची: झारखंड के बोकारो स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ने समय पर फीस न भरने पर हेमंत सोरेन सरकार शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो की नातिन का नाम काट दिया। मंत्री स्वयं फीस जमा करने स्कूल पहुंचे तब कहीं जाकर उनकी नातिन का नाम स्कूल की ऑनलाइन कक्षा में वापस लिखा गया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि नाम कटने की जानकारी मिलने पर वह शनिवार को बोकारो के चास स्थित डीपीएस स्कूल पहुंचे और नियमों के अनुसार अपनी नातिन की फीस जमा की। महतो ने कहा कि उन्होंने फीस जमा की और निजी विद्यालयों की स्थिति का जायजा लिया।

वहीं, इस घटना पर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने तंज करते हुए कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी का आलम सरकार को आईना दिखाने के लिए पर्याप्त है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि चास के दिल्ली पब्लिक स्कूल की घटना तो बस एक उदाहरण मात्र है।

चूंकि यह मामला सूबे के शिक्षा मंत्री के घर से संबंधित था, इसलिए मंत्री आनन -फानन में स्कूल पहुंच गए। उन्होंने कहा कि हर दिन राज्य के सैकड़ों-हजारों अभिभावक निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान हैं, लेकिन प्रदेश का शिक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार इन स्कूलों के सामने असहाय हैं। भाषा, इन्दु शोभना नेत्रपाल नेत्रपाल

Web Title: Jharkhand: Private school cut name of education minister's grand daughter for not depositing fees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे