Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा में सोन नदी में डूबे 7 युवक, 5 का शव बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: May 16, 2020 02:27 PM2020-05-16T14:27:27+5:302020-05-16T14:35:18+5:30

गढ़वा की ये घटना आज सुबह की है। दरअसल, 8 युवक सोन नदी में नहाने गये थे। खबर लिखे जाने तक दो बच्चों के शव की तलाश अभी भी जारी थी।

Jharkhand News: 8 children drowned in Son river Garhwa Jharkhand | Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा में सोन नदी में डूबे 7 युवक, 5 का शव बरामद

झारखंड के गढ़वा में सोन नदी में डूबे 7 युवक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsझारखंड के गढ़वा में आज सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, 7 बच्चे नदी में डूबेनदी में डूबे सभी लोगों की उम्र 19 से 30 वर्ष के बीच है, दो शव की तलाश अब भी जारी

झारखंड के गढवा जिले में सोन नदी में नहाने के दौरान 7 युवक डूब गए. 5 का शव अब तक बरामद हो गया है. बाकी की तलाश जारी है. यह घटना कांडी के हरिहरपुर की है. डूबे बच्चों की तलाश शुरू हो गई है. प्रशासन के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग ही अपने स्तर से बचाव राहत कार्य में जुट गए है. लोगों ने प्रशासन की भी सूचना दे दी है. 

घटनास्थल पर गोताखोर की टीम पहुंच गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह एक साथ आधा दर्जन से अधिक युवकों के डूब जाने की खबरमिलते ही पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही नदी के पास भीड़ जमा हो गई और चीख-पुकार मच गई. 

गांव वाले खुद नदी में डूबे युवकों की तलाश में जुट गये. इस बीच घटना की सूचना प्रशासन को भी दी गई. जिसके बाद मौके पर गोताखोर की टीम को भेजा गया है. कांडी बीडीओ के नेतृत्व में राहत टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है. दो शवों की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हुई है. 

नदी में डूबे सभी लोगों की उम्र 19 से 30 वर्ष के बीच है. इनकी पहचान ब्रजेश सिंह (30), आलोक मिश्रा (30), अजीत मिश्र (19), नीरज मिश्र (21), अश्विनी दुबे (25), राजन दुबे (21) और सुशील मिश्रा (25) हैं. 

गढ़वा की उपायुक्त हर्ष मंगला ने बताया कि सुबह छह बजे डूमरसोता गांव के आठ युवक बगल में सोन नदी में नहाने गये थे. नदी पार होने के दौरान सात युवक नदी के गहरे पानी में चले गये. एक युवक नदी के बाहर निकलने में सफल रहा. उसने गांव जाकरलोगों को इसकी सूचना दी. डीसी ने कहा है कि प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं और हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक गांव के रहने वाले आठ युवक नदी में नहाने के लिए गये थे. नदी का बहाव तेज है और नीचे दलदल भी जमा हो गया है. ऐसे में नदी किनारे पर मौजूद लोगों ने उन्हें किनारे में ही नहाने की सलाह दी, पर युवक नहीं माने. 

नहाने के दौरान सभी किनारे से आगे गहरे पानी में चले गये. इसी बीच एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए दूसरा आगे बढ गया, वह भी डूबने लगा फिर उसे बचाने के लिए तीसरा युवक आगे गया. इसी तरह सभी एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए. हालांकि किनारे मौजूद लोगों ने एक युवक को बचा लिया.

Web Title: Jharkhand News: 8 children drowned in Son river Garhwa Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे