झारखंड मॉब लिचिंगः राहुल गांधी ने कहा- युवक की बर्बरता से पीट पीटकर हत्या किया जाना मानवता पर धब्बा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 26, 2019 07:47 AM2019-06-26T07:47:16+5:302019-06-26T07:47:16+5:30

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड में युवक की बर्बरता से पीट-पीटकर हत्या किया जाना मानवता पर धब्बा है. पुलिस की बर्बरता यह है कि उसने इस घायल लड़के को चार दिन तक अपनी हिरासत में रखा. यह हैरान करने वाला है.

jharkhand mob lynching: brutal lynching of this young man by a mob in Jharkhand is a blot on humanity says rahul gandhi | झारखंड मॉब लिचिंगः राहुल गांधी ने कहा- युवक की बर्बरता से पीट पीटकर हत्या किया जाना मानवता पर धब्बा

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड में एक युवक की भीड़ द्वारा कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे मानवता पर धब्बा करार देते हुए कहा कि इस पर केंद्र एवं राज्य सरकार के ताकतवर लोगों की खामोशी हैरान करने वाली है.

गांधी ने ट्वीट कर कहा, झारखंड में युवक की बर्बरता से पीट-पीटकर हत्या किया जाना मानवता पर धब्बा है. पुलिस की बर्बरता यह है कि उसने इस घायल लड़के को चार दिन तक अपनी हिरासत में रखा. यह हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा, हैरान करने वाली बात यह भी है कि भाजपा शासित केंद्र और राज्य सरकार की ताकतवर आवाजें खामोश हैं'.



खबरों के मुताबिक, झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के घातकीडीह गांव में पिछले दिनों भीड़ ने तबरेज अंसारी को चोरी के आरोप में कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की और उससे 'जय श्रीराम' और 'जय हनुमान' के नारे लगवाए. बाद में इलाज के दौरान अंसारी की मौत हो गई.

इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

Web Title: jharkhand mob lynching: brutal lynching of this young man by a mob in Jharkhand is a blot on humanity says rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे