खूंटी में पुलिस-पीएलएफआई में मुठभेड़, 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली जीदन गुड़िया ढेर, तीन अन्य घायल, एके 47 राइफल बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: December 21, 2020 05:43 PM2020-12-21T17:43:09+5:302020-12-21T17:47:25+5:30

एसपी खूंटी ने बताया, "सूचना मिली थी की उग्रवादी संगठन के कुछ सदस्य भ्रमणशील हैं, इसके सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए छापामारी अभियान शुरू किया गया. एनकाउंटर में एक उग्रवादी की घटनास्थल पर मौत हुई है."

jharkhand Khunti Encounter police and PLFI naxalite zidan gudiya killed prize money worth Rs 15 lakh AK 47 rifle recovered | खूंटी में पुलिस-पीएलएफआई में मुठभेड़, 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली जीदन गुड़िया ढेर, तीन अन्य घायल, एके 47 राइफल बरामद

मुरहू और बंदगांव की सीमा स्थित कोयंगसार में नक्सली संगठन पीएलएफआई से मुठभेड़ हो गई. (photo-ani)

Highlightsसुरक्षा बलों ने खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र के कोयंगसार में नक्सली संगठन पीएलएफआई के शीर्ष कमांडरों को घेर लिया.जीदन गुड़िया के खिलाफ खूंटी, चाईबासा,गुमला, रांची समेत कई जिलों के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं.रिजनल कमांडर जीदन गुड़िया मारा गया और उसके पास से एक एके 47 राइफल एवं अन्य गोलाबारूद बरामद किये गये.

रांचीः झारखंड के खूंटी जिले में आज नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के मुरहू प्रखंड में सीआरपीएफ एवं खूंटी जिला पुलिस ने मुठभेड़ में पीएलएफआई के रिजनल कमांडर जीदन गुड़िया को मार गिराया.

जीदन पर पुलिस ने 15 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. इसके साथ ही पीएलएफआई के दो-तीन सदस्यों को गोली लगने की खबर है. मौके पर एसपी और एसडीपीओ समेत कई पुलिस अधिकारी कैंप कर रहे हैं. दरअसल, खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में आज सवेरे पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकली थी, तभी मुरहू और बंदगांव की सीमा स्थित कोयंगसार में नक्सली संगठन पीएलएफआई से मुठभेड़ हो गई.

शनिचर उरांव समेत दो-तीन लोगों को गोली लगने की सूचना

इसमें जोनल कमांडर जिदन गुड़िया मारा गया, जबकि शनिचर उरांव समेत दो-तीन लोगों को गोली लगने की सूचना है. अन्य नक्सलियों की तलाश में पुलिस अभी भी मुरहू के जंगल में सर्च अभियान चला रही है. मौके से एके-47 और कारतूस भी बरामद हुआ है. इसके पूर्व झारखंड पुलिस ने जीदन गुड़िया की तस्वीर जारी कर घोषणा की थी कि जो भी इसके बारे में बताएगा उसे 15 लाख रुपये इनाम की राशि दी जाएगी.

इसके पूर्व नवंबर माह में भी पशिचमी सिंहभूम पुलिस और झारखंड जगुआर टीम की संयुक्त टीम की पीएलएफआइ जिदन गुडिया के साथ मुठभेड़ हुई थी, इसमें कारतूस, वाकी टाकी समेत अन्य सामान बरामद किए गए थे. पुलिस को बंदगांव थाना क्षेत्र के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में दिनेश एवं जिदन गुड़िया के दस्ते के भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस के साथ आधे घंटे तक हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले थे.

Web Title: jharkhand Khunti Encounter police and PLFI naxalite zidan gudiya killed prize money worth Rs 15 lakh AK 47 rifle recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे