झारखंड: धनबाद में अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी कार, पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत, मरने वालों में महिला और बच्चा भी है शामिल

By एस पी सिन्हा | Published: May 26, 2020 01:48 PM2020-05-26T13:48:11+5:302020-05-26T13:48:11+5:30

कार धनबाद के रास्ते बंगाल जा रही थी. इसी दौरान  कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में गिर गई. कार पर एक बच्चा व एक महिला समेत 5 लोग सवार थे और सभी की मौत मौके पर हो गई. मृतकों की पहचान गया के जामा मस्जिद कोतवाली थाना के दानिश नवाज, अम्ब्रिन नवाज, मो. अखलाक अहमद, अनबिया नवाज, साक्षी सान्याल के रूप में हुई है. कार स्विफ्ट कार का चारों चक्का ऊपर हो गया.

Jharkhand: In Dhanbad, a car fell into the river uncontrolled, traumatic death of five people, women and children are among those who died. | झारखंड: धनबाद में अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी कार, पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत, मरने वालों में महिला और बच्चा भी है शामिल

कार पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी, तभी खुदिया नदी के ऊपर पुल के डिवाइडर से टकरा गई.

Highlightsबरवापूर्व में तेज रफ्तार एक कार आज तड़के सुबह अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खुदिया नदी में गिर गई. हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

धनबाद: झारखंड के धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवापूर्व में तेज रफ्तार एक कार आज तड़के सुबह अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खुदिया नदी में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. कार पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी, तभी खुदिया नदी के ऊपर पुल के डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कार खुदिया नदी में गिर गई. यह वाकया आज तड़के सुबह 5 बजे घटी. मृतकों में दो वर्षीय बच्ची और महिला भी शामिल हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गया से कार धनबाद के रास्ते बंगाल जा रही थी. इसी दौरान  कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में गिर गई. कार पर एक बच्चा व एक महिला समेत 5 लोग सवार थे और सभी की मौत मौके पर हो गई. मृतकों की पहचान गया के जामा मस्जिद कोतवाली थाना के दानिश नवाज, अम्ब्रिन नवाज, मो. अखलाक अहमद, अनबिया नवाज, साक्षी सान्याल के रूप में हुई है. कार स्विफ्ट कार का चारों चक्का ऊपर हो गया. कार का दरवाजा लॉक था, ऐसे में नहीं खुल पाने के परिणाम स्वरूप सभी पानी में ही दम घुटने हुए मौत हो गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पुल के शुरुआत में लगे बोल्डर को तोड़ते हुए यह नदी में जा गिरी. 

पुल से नदी में गाड़ी गिरने की आवाज़ सुनते ही स्थानीय लोग जुट गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से कार को सीधा किया गया तथा गेट को खोल कर पांचो  का शव बारी बारी से बाहर निकाला गया. फिर 407 मालवाहक  में लादकर सभी को पीएमसीएच धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

पुलिस जांच में पता चला है कि कार पर सवार लोग गया स्थित अपने आवास से कोलकाता जा रहे थे. सुबह 4:15 पर इन लोगों ने कोलकाता स्थित अपने परिजनों से मोबाइल फोन पर अंतिम बार बात की थी. पुलिस ने मृतक के परिजनों को कोलकाता सूचना दे दी है. दुर्घटना की शिकार हुई कार पर बंगाल नंबर दर्ज है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मृतक बंगाल के हो सकते हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

Web Title: Jharkhand: In Dhanbad, a car fell into the river uncontrolled, traumatic death of five people, women and children are among those who died.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार