बीमार लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

By एस पी सिन्हा | Published: December 21, 2018 08:47 PM2018-12-21T20:47:11+5:302018-12-21T20:47:11+5:30

पिछले कई महीनों से लालू प्रसाद यादव का रांची, दिल्ली और मुंबई में इलाज चल रहा है। उन्होंने 11 दिसंबर को अदालत से अनुरोध किया था कि उनकी अधिक आयु और बीमारियों को देखते हुए उन्हें जमानत दे दी जाये।

Jharkhand High Court defers hearing on Lalu Prasad Yadav bail plea | बीमार लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

बीमार लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। उनके ओर से चारा घोटाला मामले में दायर याचिका पर सुनवाई टल गई है। सीबीआई के वकील ने मेरिट पर बहस के लिए कोर्ट से समय की मांग की। मामले की अगली सुनवाई 4 जनवरी तक टल गई है।

बताया जाता है कि देवघर, दुमका और चाईबासा मामले को लेकर आज सुनवाई होनी थी। लालू यादव की ओर से उम्र और बीमारी का हवाला देकर जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी। जिसपर याचिका पर आज उच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है। झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस अमरेश कुमार सिंह की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। लालू ने हस्तक्षेप याचिका दायर कर जमानत मांगी है। लालू प्रसाद यादव के वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि सीबीआई के वकील तैयार नहीं थे, जबकि हम बहस के लिए आये थे। सीबीआई के वकील ने जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने और बहस के लिए समय मांग लिया।

जिसके बाद कोर्ट ने 4 जनवरी तक सुनवाई टाल दी। याचिका में उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत भी मांगी है। तीनों मामले में सीबीआई कोर्ट ने उनको दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है। फिलहाल लालू प्रसाद यदव रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हैं। लेकिन तबीयत खराब होने के चलते वे रिम्स में भर्ती हैं। जहां उनका एक साथ कई बीमारियों का इलाज चल रहा है। बेहतर इलाज के लिए उन्होंने कोर्ट से जमानत मांगी है। इससे पहले हाईकोर्ट से उन्हें बेल मिली थी, तब वे मुंबई जाकर इलाज कराए थे। लालू प्रसाद यदव को गुरुवार को आईआरसीटीसी घोटाले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से राहत मिली। उन्हें अंतरिम जमानत दी गई। रिम्स से ही वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए।

उल्लेखनीय है कि लालू यादव फिलहाल चारा घोटाला मामले में जेल में हैं। तबीयत खराब होने की वजह से रांची के रिम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। लालू प्रसाद यादव ने अपनी सेहत का हवाला देकर हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई है। 

बता दें कि पिछले कई महीनों से लालू का रांची, दिल्ली और मुंबई में इलाज चल रहा है। उन्होंने 11 दिसंबर को अदालत से अनुरोध किया था कि उनकी अधिक आयु और बीमारियों को देखते हुए उन्हें जमानत दे दी जाये। लालू ने हस्तक्षेप याचिका दायर कर जमानत की मांग की है। लालू ने अपनी अर्जी में कहा है कि वह 71 वर्ष के हैं और मधुमेह, रक्तचाप और अन्य बीमारियों से पीडित हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें चारा घोटाले के चार मामलों में से एक में जमानत मिल गई है और इसलिए उन्हें अन्य मामलों में भी जमानत दी जाये।

Web Title: Jharkhand High Court defers hearing on Lalu Prasad Yadav bail plea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे