झारखंड: हेमंत सोरेन की सीएम रघुवर दास को चेतावनी- अगर माफी नहीं मांगी तो कानूनी कार्रवाई करूंगा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 15, 2019 06:57 PM2019-09-15T18:57:17+5:302019-09-15T18:58:28+5:30

झारखंड में चुनावी सरगर्मियों के बीच पूर्व सीएम और झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने मौजूदा मुख्यमंत्री रघुवर दास को चेतावनी दी है कि वह माफी मांगें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Jharkhand: Hemant Soren warns CM Raghubar Das, if you do not apologise, legal action will be taken | झारखंड: हेमंत सोरेन की सीएम रघुवर दास को चेतावनी- अगर माफी नहीं मांगी तो कानूनी कार्रवाई करूंगा

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन। (फोटो- फेसबुक)

Highlightsझारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को चेतावनी दी है कि वह माफी मांगें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई करेंगे।हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके खिलाफ 500 करोड़ रुपये कीमत की जमीन खरीद का जो आरोप सीएम ने लगाया है, उसके लिए वह माफी मांगें।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार (15 सितंबर) को मौजूदा मुख्यमंत्री रघुवर दास को चेतावनी दी। हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने झूठे आरोपों को लेकर उनसे माफी नहीं मांगते हैं  तो वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

रांची में मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, ''मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 500 करोड़ रुपये कीमत की जमीन खरीदने का जो आरोप मेरे खिलाफ लगाया है, वह झूठा है।'' झामुमो नेता सोरेन ने आगे कहा, ''वह बस मेरी प्रतिष्ठा को बार्बाद करना चाहते हैं। मैंने उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा है और उनसे कहा है कि मुझे लिखित में माफीनामा दें। उनके पास सात दिन का समय है, अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता हूं।''

सोरेन आगे कहा, ''मैं मुख्यमंत्री को एक संदेश भेजना चाहता हूं कि यह खेल अब किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं होगा। इसकी जांच होगी और सच बाहर आएगा।'' 

सीएम रघुवर दास को आड़े हाथों लेते हुए सोरेन ने कहा, ''नोटबंदी के दौरान एक शख्स से 15 लाख रुपये लेने के इल्जाम में मुख्यमंत्री के साले खेमराज के खिलाफ एक मामला दर्ज हो चुका है। सरकार ने इस संबंध में कोई जांच नहीं की है। क्यों?'' उन्होंने कहा, ''यह सरकार केवल उनके अपने ही लोगों के खिलाफ झूठ फैला रही है।''

Web Title: Jharkhand: Hemant Soren warns CM Raghubar Das, if you do not apologise, legal action will be taken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे