झारखंड में कल होगा हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार, मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंपी मंत्रियों की सूची   

By एस पी सिन्हा | Published: January 23, 2020 04:45 PM2020-01-23T16:45:06+5:302020-01-23T16:45:06+5:30

झारखंडः मंत्रियों की संख्या और विभागों को लेकर भी बातें फाइनल हो चुकी हैं. बताया जाता है कि कांग्रेस को मंत्रियों के तीन पद और मिल सकते हैं. इसके साथ कांग्रेस के पांच मंत्री हो जाएंगे.

Jharkhand: Hemant Soren cabinet will be reshuffle tomorrow in Jharkhand | झारखंड में कल होगा हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार, मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंपी मंत्रियों की सूची   

File Photo

Highlightsझारखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार कल 24 जनवरी को होना तय हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और कैबिनेट विस्तार के लिए समय मांगा है.

झारखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार कल 24 जनवरी को होना तय हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और कैबिनेट विस्तार के लिए समय मांगा है. जानकारी के अनुसार राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण समारोह दिन के एक बजे होगा. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मिल कर मंत्रिमंडल गठन के लिए समय निर्धारित किया और मंत्रियों की सूची सौंपी है. समझा जा रहा है कि इस दौरान उन्‍होंने नए मंत्रियों के नाम राज्यपाल को सौंपा है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंत्रियों की संख्या और विभागों को लेकर भी बातें फाइनल हो चुकी हैं. बताया जाता है कि कांग्रेस को मंत्रियों के तीन पद और मिल सकते हैं. इसके साथ कांग्रेस के पांच मंत्री हो जाएंगे. झामुमो के खाते में मंत्रियों के कुल पांच पद मिले हैं. राजद को एक पद पहले से ही दे दिया गया है. 

कांग्रेस कोटे से राजेन्द्र सिंह, दीपिका पांडेय तथा बन्ना गुप्ता को मंत्री बनाने की चर्चा है. झामुमो से स्टीफन मरांडी, चम्पई सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी, जगरनाथ महतो, दीपक बिरुआ तथा मथुरा महतो के नाम की चर्चा है. हालांकि अंतिम समय में कुछ नाम बदल भी सकते हैं. 

वहीं, हेमंत सोरेन ने चुटकी लेते हुए कहा है कि हालिया विधानसभा चुनाव में विपक्ष की करारी हार हुई है. उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष हमारी मजबूती, हमारी एकता देखकर ज्यादा परेशान हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष अपने षड्यंत्रकारी चरित्र से बाज भी नहीं आ रहा है. सत्तापक्ष अपनी रणनीति के तहत काम कर रही है. 

इससे पहले बुधवार को दिल्ली से रांची लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने इस बात के संकेत दिये थे. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई अडचन नहीं है. सत्तापक्ष अपनी रणनीति पर काम कर रहा है. 

सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इससे पहले सुबह में मंत्रियों को वारंट भेजा जाएगा. 8 मंत्रियों को शपथ लेना है. इनमें से पांच झामुमो और तीन कांग्रेस कोटे से हो सकते हैं. यहां बता दें कि हेमंत सरकार ने 29 दिसंबर को शपथ ली थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ तीन मंत्रियों का शपथग्रहण हुआ था. इनमें से दो कांग्रेस और एक राजद कोटे के मंत्री हैं. जिसके बाद अबतक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. विपक्ष इसको लेकर सरकार पर सवाल उठाता रहा है. जानकारी के मुताबिक मंत्रीपद की संख्या को लेकर कांग्रेस और झामुमो में पेंच फंसा था. जिसके चलते मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी हुई.

Web Title: Jharkhand: Hemant Soren cabinet will be reshuffle tomorrow in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे