Jharkhand Election 2024: मंदिरों, किसानों और ग्रामीणों की जमीनें हड़प ली?, अमित शाह ने कहा-वक्फ बोर्ड में बदलाव की जरूरत

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 12, 2024 04:08 PM2024-11-12T16:08:53+5:302024-11-12T16:09:46+5:30

Jharkhand Election 2024: झारखंड में UCC तो जरूर आएगा और घुसपैठ को रोकने के लिए आएगा, लेकिन हमारे आदिवासियों को UCC के दायरे से बाहर रखा जाएगा, उन पर UCC का कोई असर नहीं होगा।

Jharkhand Election 2024 Lands temples, farmers villagers grabbed Amit Shah said need for change in Waqf Board see video watch | Jharkhand Election 2024: मंदिरों, किसानों और ग्रामीणों की जमीनें हड़प ली?, अमित शाह ने कहा-वक्फ बोर्ड में बदलाव की जरूरत

photo-ani

Highlightsये लोग (जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी) एक झूठ फैला रहे हैं कि UCC आएगा तो आदिवासियों को परेशानी होगी।आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना, पीएम जनमन जैसी कल्याणकारी योजनाएं झारखंड की भूमि से शुरू की गईं।10 साल तक पीएम नरेन्द्र मोदी ने झारखंड की भूमि को ही गरीब कल्याण का माध्यम बनाया।

 

 

 

 

 

Jharkhand Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस और जेएमएम पर हमला बोला। शाह ने कहा कि  कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है। ये देश के पिछड़ों, दलितों का आरक्षण समाप्त करके मुसलमानों को देना चाहते हैं। आप चिंता मत कीजिए, जब तक मोदी जी की सरकार है तब तक हम ऐसा नहीं होने देंगे। हमारे देश में आदिवासी समाज की जनसंख्या करीब 10% के आसपास है। कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है। आपकी एकता टूट जाए, ये कांग्रेस का खतरनाक खेल है।

 

शाह ने मंगलवार को वक्फ बोर्ड पर कर्नाटक में मंदिरों, ग्रामीणों और अन्य लोगों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया और कहा कि अब समय आ गया है कि बोर्ड में बदलाव किया जाए और संबंधित अधिनियम में संशोधन किया जाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि कोई भी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू होने से नहीं रोक सकता, जो “घुसपैठियों को रोकने के लिए आवश्यक है”, और उन्होंने आदिवासियों को आश्वासन दिया कि उन्हें इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा। झारखंड के बाघमारा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “वक्फ बोर्ड को जमीन हड़पने की आदत है।

कर्नाटक में इसने ग्रामीणों की संपत्ति हड़प ली है... इसने मंदिरों, किसानों और ग्रामीणों की जमीनें हड़प ली हैं... मुझे बताइए कि वक्फ बोर्ड में बदलाव की जरूरत है या नहीं। हेमंत बाबू और राहुल गांधी कहते हैं, नहीं। मैं कहता हूं कि उन्हें विरोध करने दीजिए, भाजपा वक्फ अधिनियम में संशोधन करने वाला विधेयक पारित करेगी। हमें कोई नहीं रोक सकता।”

उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन पर घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि “अगर झारखंड में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है तो अवैध प्रवासियों को ट्रेनों में भरकर बांग्लादेश भेजा जाएगा।” उन्होंने दावा किया, “झारखंड में घुसपैठ रोकने के उद्देश्य से समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन को कोई नहीं रोक सकता और आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा।” शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण की विरोधी रही है।

रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया, “राहुल गांधी की चार पीढ़ियां आपके आरक्षण को छू नहीं सकतीं।” भाजपा नेता ने आरोप लगाया, “झामुमो-राहुल बाबा देश को जातियों के आधार पर बांट रहे हैं”। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों के कल्याण के लिए केवल चार श्रेणियां बनाई हैं - गरीब, किसान, युवा और महिलाएं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह अगले पांच वर्षों में झारखंड को देश का सबसे समृद्ध राज्य बना देगी और “झामुमो-कांग्रेस नेताओं द्वारा लूटा गया प्रत्येक पैसा सरकार के खजाने में वापस लाया जाएगा।” उन्होंने कहा, “हम झारखंड में खनिज आधारित उद्योग स्थापित करेंगे और ऐसा माहौल बनाएंगे, जिससे कोई भी दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करेगा।” 

Web Title: Jharkhand Election 2024 Lands temples, farmers villagers grabbed Amit Shah said need for change in Waqf Board see video watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे