झारखंड में कोरोना कहर, अस्पतालों में बेड नहीं, रांची में चलते-चलते सड़क पर तीन गिरे, मौत

By एस पी सिन्हा | Published: April 14, 2021 03:54 PM2021-04-14T15:54:53+5:302021-04-14T15:56:46+5:30

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 1,232 लोगों की मौत हुई है वहीं अभी तक 1,41,750 लोग संक्रमित हुए हैं.

jharkhand covid ranchi coronavirus alert 3 corona deaths way road 141750 positive | झारखंड में कोरोना कहर, अस्पतालों में बेड नहीं, रांची में चलते-चलते सड़क पर तीन गिरे, मौत

संकट के इस घड़ी में सरकार संवेदनशील होकर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उचित कदम उठाये. (file photo)

Highlightsराज्य में संक्रमित हुए 1,41,750 लोगों में से 1,25,175 लोग ठीक हो चुके हैं.15,343 लोगों का इलाज चल रहा है.पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 39,547 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 2366 संक्रमित पाये गये.

रांचीः झारखंड में कोरोना जबर्दस्त कहर बरपा रहा है. राजधानी रांची स्थित अस्पतालों में बेड को लेकर हाहाकार मचा है. कोरोना की दूसरी लहर के सामने स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ रही है.

एक तो रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत अधिक है, वहीं, दूसरे जिलों से भी गंभीर मरीजों को यहां रेफर कर दिए जाने से रांची के अधिसंख्य अस्पतालों के बेड भर गए हैं. कोरोना का इलाज कराने अस्पताल आए संक्रमित मरीज इलाज के अभाव में स्ट्रेचर पर ही दम तोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. परिजन बेड के लिए दौड़ते रह जा रहे हैं, लेकिन कोई सुध लेन वाला नहीं मिल रहा है. 

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अस्पताल में ही मौजूद थे और निरीक्षण कर रहे थे. अस्पताल से शव को बाहर निकालते वक्त परिजनों की नजर स्वास्थ्य मंत्री पर पड़ी. परिजन मंत्री को देखते ही आक्रोशित हो गये. परिजन शोर मचाते हुए कहने लगे कि आपको सिर्फ वोट लेने से मतलब है. जनता की जान की परवाह नहीं है. वे अस्पताल की खराब व्यवस्था को लेकर भी काफी गुस्से में थे.

मृतक की बेटी ने सवाल पूछा कि क्या स्वास्थ्य मंत्री मेरे पिता को वापस कर सकते हैं? राज्य में स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि रांची की सड़कों पर एक के बाद एक तीन लोग अचानक गिर गए. इनकी खांसते खांसते मौत हो गई. सबसे गंभीर बात है कि इन तीनों के सड़क पर गिरकर अचानक मौत हुई. इस दौरान कोई भी उनकी मदद के लिए सामने नहीं आया.

कोरोना के डर से किसी ने पानी देने या सामने आकर मदद करने की जहमत तक नहीं उठाई. आखिरकार पुलिस ने ही सभी को अस्पताल भेजा. इसी तरह डोरंडा बाजार के पास एक युवक अचानक गिरकर बेहोश हो गया. गिरने के बाद वह बेहोश रहा इस दौरान उसकी मदद में कोई सामने नहीं आया, बल्कि आसपास के लोगों ने कोरोना के नाम पर भागना भी शुरू कर दिया.

आखिर में पुलिस उसे उठाकर अस्पताल भेजी. तीसरी घटना रांची के चडरी तालाब के पास की है, जहां एक भीख मांगने वाला खांसते- खांसते मर गया. श्मसान घाटों पर भी दाह-संस्कार के लिए लंभी कतारें देखी जा रही हैं. एक शव के दाह संस्कार में कम से कम आठ से नौ घंटे में नंबर आ रहा है. मुक्तिधाम में शवों की कतारें लग गई हैं.

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखकर कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव करने हेतु उचित कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि झारखण्ड में कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है और देश भर में झारखंड पांचवें स्थान पर है, जहां सक्रमण दर सबसे अधिक है.

वर्तमान समय में यह विकराल रूप ले रहा है. इस समय हम सभी को मिलकर झारखण्ड की जनता को इस महामारी से बचाना है. अतः झारखण्ड की जनता राज्य सरकार से अपेक्षा करती है कि संकट के इस घड़ी में सरकार संवेदनशील होकर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उचित कदम उठाये.

Web Title: jharkhand covid ranchi coronavirus alert 3 corona deaths way road 141750 positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे