झारखंड: मुख्यमंत्री आवास पर मंडराने लगा है कोरोना वायरस का खतरा, सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी के ड्राइवर के पॉजिटिव पाए जाने से मचा हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Published: August 1, 2020 08:50 PM2020-08-01T20:50:03+5:302020-08-01T20:50:43+5:30

कोरोना वायरस का कहर झारखंड में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है.

jharkhand: Corona virus reaches chief minister’s residence, driver of Hemant Soren’s wife and secretary corona infected | झारखंड: मुख्यमंत्री आवास पर मंडराने लगा है कोरोना वायरस का खतरा, सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी के ड्राइवर के पॉजिटिव पाए जाने से मचा हड़कंप

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेने का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी का कार चालक काजल ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय के आप्त सचिव कमलेश कुमार भी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

रांची।झारखंड के मुख्यमंत्री आवास तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का कार चालक काजल ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि उसने कुछ दिन पहले ही सैंपल दिया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय के आप्त सचिव कमलेश कुमार भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. वे पटना से लौटे थे और होम क्वारंटाइन में थे. अब आज अन्य कर्मियों की कोरोना जांच हो रही है.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास तक संक्रमण फैलने के बाद ड्राइवर और आप्त सचिव के संपर्क में आए लोगों को भी सैंपल लिया गया है. यहां बता दें कि कुछ दिन पहले ही हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, बच्चे और आवास पर रहने वाले कई स्टाफ का कोरोना सैंपल लिया गया था. उस दौरान सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इससे पहले मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्‍नी ने कोरोना का टेस्‍ट करवाया था. इसमें दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. मुख्‍यमंत्री झारखंड के ही एक कोरोना पॉजिटिव विधायक के संपर्क आए थे.

इसके बाद उन्‍होंने अपने पूरे परिवार का कोरोना टेस्‍ट करवाया था. इधर, झारखंड में कोरोना का मामला तेजी से बढता जा रहा है. राज्‍य में कोरोना के मामले 10 हजार से ज्‍यादा हो गए हैं. निजी सचिव तथा चालक के संक्रमित होने से एक बार फिर सीएमओ तथा सीएम आवास में संक्रमण का खतरा बढ गया है.

यहां उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर तथा विधायक मथुरा महतो के संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास तथा सीएमओ के सभी कर्मियों की जांच कराई गई थी. हालांकि उस समय सभी निगेटिव पाए गए थे. एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत कर्मियों की जांच की जा रही है.

Web Title: jharkhand: Corona virus reaches chief minister’s residence, driver of Hemant Soren’s wife and secretary corona infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे