झारखंड: लोकसभा चुनाव में ईसाई मिशनरियों ने खास पार्टी के लिए जुटाया विदेशी फंड, जांच के आदेश

By एस पी सिन्हा | Published: May 14, 2019 02:56 PM2019-05-14T14:56:32+5:302019-05-14T14:56:32+5:30

झारखंड पुलिस के नोडल अधिकारी आशीष बत्रा ने पुलिस मुख्यालय से लिखे अपने पत्र में कहा है कि तीन अप्रैल को भी इसी विषय पर पत्राचार किया गया था, लेकिन जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिल सकी है.

Jharkhand: Christian missionaries raised foreign funds for special party in Lok Sabha elections, orders for inquiry | झारखंड: लोकसभा चुनाव में ईसाई मिशनरियों ने खास पार्टी के लिए जुटाया विदेशी फंड, जांच के आदेश

Representational Image

Highlightsलोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के बावजूद मिशनरियों द्वारा विदेशी फंड का इस्तेमाल खास पार्टी के लिए किया गया. एनजीओ को एफसीआरए के तहत भारी मात्रा में विदेशी फंड मिल रहे हैं.

झारखंड में लोकसभा चुनाव में खर्च के लिए ईसाई मिशनियों द्वारा एक खास पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए विदेशी फंड जुटाने का आरोप लगने के बाद सनसनी फैल गई है. यह मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पूरे मामले की जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के बावजूद मिशनरियों द्वारा विदेशी फंड का इस्तेमाल खास पार्टी के लिए किया गया. झारखंड पुलिस के नोडल अधिकारी आशीष बत्रा ने पुलिस मुख्यालय से लिखे अपने पत्र में कहा है कि तीन अप्रैल को भी इसी विषय पर पत्राचार किया गया था, लेकिन जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिल सकी है. सूचना है कि ईसाई मिशनरी संगठनों के माध्यम से फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) के तहत विदेशी फंड आता रहा है, जिसका दुरुपयोग चुनाव में किया गया है. आशंका है कि इस फंड का दुरुपयोग एक विशेष पार्टी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है. मामले की जांच जरूरी है ताकि दोषियों पर कानूनोचित कार्रवाई की जा सके. 

यहां उल्लेखनीय है कि अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) की टीम राज्य के 88 गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) की जांच कर रही है. इन एनजीओ को एफसीआरए के तहत भारी मात्रा में विदेशी फंड मिल रहे हैं. सीआइडी सिर्फ 30 एनजीओ से संबंधित रिपोर्ट ही सरकार को सौंप सकी है. जांच रिपोर्ट में इनमें सभी एनजीओ के खिलाफ एफसीआरए के दुरुपयोग की पुष्टि हुई है. वहीं नीति आयोग के ‘दर्पण पोर्टल’ पर किसी भी एनजीओ ने अपना ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है. जबकि नियमों के मुताबिक एनजीओ को ‘दर्पण पोर्टल’ अपना ब्योरा देना जरूरी है. विभागीय जांच के बाद सीआइडी ने इन 30 एनजीओ के खिलाफ सीबीआइ जांच की अनुशंसा की है.

Web Title: Jharkhand: Christian missionaries raised foreign funds for special party in Lok Sabha elections, orders for inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे