झारखंड मंत्रिमंडल ने विधायक निधि को बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये करने को दी मंजूरी, डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु भी बढ़ाई गई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2022 08:01 AM2022-07-30T08:01:27+5:302022-07-30T08:06:33+5:30

झारखंड मंत्रिमंडल ने शुक्रवार हृदय संबंधी उपचार योजना को भी हरी झंडी दे दी, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग और प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

Jharkhand cabinet approves increase of MLA fund to Rs 5 crore retirement age of doctors also increased | झारखंड मंत्रिमंडल ने विधायक निधि को बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये करने को दी मंजूरी, डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु भी बढ़ाई गई

झारखंड मंत्रिमंडल ने विधायक निधि को बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये करने को दी मंजूरी, डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु भी बढ़ाई गई

Highlightsझारखंड मंत्रिमंडल ने विधायक निधि को 4 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए कर दिया है राज्य मंत्रिमंडल द्वारा कुल 29 एजेंडा को मंजूरी दी गईहृदय संबंधी उपचार योजना को भी हरी झंडी दे दी जिसके तहत मुफ्त इलाज मिलेगा

रांचीः झारखंड मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को विधायक निधि को मौजूदा चार करोड़ रुपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये सालाना करने को मंजूरी दे दी। राज्य के विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को और गति देने के लिए विधायक निधि में वृद्धि की मांग कर रहे थे।

कैबिनेट सचिव वंदना डडेल ने कहा, ‘‘वर्तमान में प्रति विधायक प्रति वर्ष कोष चार करोड़ रुपये है, जिसे बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये कर दिया गया है।’’ मंत्रिमंडल द्वारा कुल 29 एजेंडा को मंजूरी दी गई, जिसमें गैर-शिक्षण और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष से बढ़ाकर 67 वर्ष करना शामिल है।

मंत्रिमंडल ने हृदय संबंधी उपचार योजना को भी हरी झंडी दे दी, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग और प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। डडेल ने कहा, ‘‘इस योजना के तहत झारखंड के कुल 1,000 हृदय रोगियों को दो अस्पतालों -सत्य साई हार्ट अस्पताल, अहमदाबाद और सत्य साई हार्ट अस्पताल, राजकोट में मुफ्त इलाज मिलेगा।’’ 

Web Title: Jharkhand cabinet approves increase of MLA fund to Rs 5 crore retirement age of doctors also increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे