झारखंड: CRPF ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन नक्सली, एक जवान शहीद

By रामदीप मिश्रा | Published: April 15, 2019 10:01 AM2019-04-15T10:01:44+5:302019-04-15T10:02:07+5:30

झारखंडः गिरिडीह के जंगलों में सीआरपीएफ के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराया और उनके शव बरामद कर लिए हैं।

Jharkhand: Bodies of 3 Naxals recovered after CRPF carried out special operations in, One CRPF personnel lost his life | झारखंड: CRPF ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन नक्सली, एक जवान शहीद

Demo Pic

झारखंड के गिरिडीह में सोमवार (15 अप्रैल) की सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान बड़ी सफलता मिली है, जिसमें उन्होंनों तीन नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि इस दौरान मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। 
 
मिली जानकारी के अनुसार, गिरिडीह के बेलवा घाट के जंगलों में सीआरपीएफ के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराया और उनके शव बरामद कर लिए हैं। साथ ही साथ जवानों ने नक्सलियों के पास से एक एके -47 राइफल, 3 मैगजीन और 4 पाइप बम भी बरामद किए हैं। वहीं, मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। 



आपको बता दें, अभी हाल ही छत्तीसगढ़ के धमतरी के साले घाट जंगल में  सीआरपीएफ और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

इससे ठीक एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए थे और दो अन्य जवान घायल हो गए थे। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महला गांव के करीब नक्सलियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ में बीएसएफ की 114वीं बटालियन के चार जवान शहीद हो गए और दो अन्य जवान घायल हो गए।  

Web Title: Jharkhand: Bodies of 3 Naxals recovered after CRPF carried out special operations in, One CRPF personnel lost his life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे