झारखंड धमाका मामला : एनआईए ने मध्यप्रदेश में तलाशी ली

By भाषा | Published: November 25, 2021 08:08 PM2021-11-25T20:08:41+5:302021-11-25T20:08:41+5:30

Jharkhand blast case: NIA conducts searches in Madhya Pradesh | झारखंड धमाका मामला : एनआईए ने मध्यप्रदेश में तलाशी ली

झारखंड धमाका मामला : एनआईए ने मध्यप्रदेश में तलाशी ली

भोपाल, 25 नवंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने झारखंड के जंगल में हुए धमाके और तीन जवानों की शहादत के सिलसिले में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक संदिग्ध के परिसरों की बृहस्पतिवार को तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनआई के अधिकारी ने बताया कि इस साल मार्च में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के लांजी जंगल पहाड़ी इलाके में आईईडी धमाका हुआ था जिसमें झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।

उन्होंने बताया कि इस साल सितंबर में एनआईए ने 19 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

एनआईए अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल फोन, हाथ से लिखी डायरी और अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand blast case: NIA conducts searches in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे