झारखंड: अमित शाह का हमला, 'सीएबी लाए तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो गया, पूर्वोत्तर में हिंसा भड़का रहे हैं विपक्षी दल'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 14, 2019 03:43 PM2019-12-14T15:43:20+5:302019-12-14T15:43:20+5:30

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड की चुनावी रैली में कांग्रेस और विपक्षी दलों की सीएबी के विरोध के लिए की आलोचना

Jharkhand Assembly Polls 2019: Amit Shah attacks on Congress, Rahul Gandhi on CAB, Ram Mandir issue in Election rally | झारखंड: अमित शाह का हमला, 'सीएबी लाए तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो गया, पूर्वोत्तर में हिंसा भड़का रहे हैं विपक्षी दल'

अमित शाह ने

Highlightsअमित शाह ने लगाया सीएबी के मुद्दे पर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोपशाह ने कहा कि सीएबी को लेकर पूर्वोत्तर में जारी विरोध प्रदर्शनों के पीछे विपक्ष का हाथ

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड के गिरिडीह में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नागरिकता संशोधन बिल के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सालों से हिंदू-मुसलमान की राजनीति, नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देती आई है।

शाह ने सीएबी की आलोचना के लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'जब हम तीन तलाक का कानून लाए तो कांग्रेस ने इसे मुस्लिम विरोधी बताया। हमने 370 हटाई तो कांग्रेस इसे मुस्लिम विरोधी बताया। अब हम सीएबी लाए तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो गया।।'

विपक्षी पूर्वोत्तर में आग लगाने में पड़े हैं: शाह

सीएबी को लेकर पूर्वोत्तर में जारी विरोध प्रदर्शनों के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि 'विपक्षी नॉर्थ ईस्ट में आग लगाने में पड़े हैं।' 

शाह ने कहा, 'मैं असम और नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों के भाई बहनों को कहना चाहता हूं कि उनकी भाषा, संस्कृति, सामाजिक पहचान और उनके राजनीतिक अधिकार अक्षुण्ण रखा जाएगा और इस पर तनिक भी आंच नहीं आने दी जाएगी।'

पूर्वोत्तर की समस्या का जल्ज निकालेंगे समाधान: शाह

शाह ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही पूर्वोत्तर में जारी विरोध प्रदर्शनों का समाधान निकालेगी। उन्होंने कहा, 'कल मेघालय के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री मिलने आए। उन्होंने कुछ समस्या बताई। मैंने आश्वासन दिया है कि इसमें सकारात्मक रूप से सोचकर मेघालय की समस्या का हम समाधान निकालेंगे।'

शाह ने राम जन्मभूमि के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस ने इस मामले को सालों तक लटका रखा। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि पर फैसला हो गया है। वर्षों से मामला कोर्ट में चल रहा था, लेकिन कांग्रेस ने वर्षों तक इस मसले को लटकाकर रखा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या में आसमान को छूने वाला भव्य राम मंदिर जल्द बनने वाला है।

राहुल ने 'भारत बचाओ' रैली में मोदी-शाह पर साधा निशाना

इससे पहले शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए मोदी और शाह को माफी मांगनी चाहिए।

राहुल ने कहा, 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं बल्कि राहुल गांधी है और मैं कभी माफी नहीं मांगूंगा।' दरअसल, झारखंड की चुनावी रैली में राहुल के दिए रेप इन इंडिया बयान के लिए बीजेपी की महिला सांसदों ने संसद में हंगामा करते हुए राहुल से माफी की मांग की थी। बाद में इन सांसदों ने राहुल के इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

Web Title: Jharkhand Assembly Polls 2019: Amit Shah attacks on Congress, Rahul Gandhi on CAB, Ram Mandir issue in Election rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे