Jharkhand Assembly Elections: 70 सीटों पर झामुमो-कांग्रेस लड़ेगी चुनाव?, सीएम सोरेन ने किया ऐलान, राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा-फैसला एकतरफा

By एस पी सिन्हा | Published: October 19, 2024 04:26 PM2024-10-19T16:26:27+5:302024-10-19T16:27:28+5:30

Jharkhand Assembly Elections: कुल 81 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों पर झामुमो और कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे, बाकी बची 11 सीटों पर गठबंधन के बाकी साथी चुनाव लड़ेंगे।

Jharkhand Assembly Elections polls Congress, JMM contest 70 of 81 seats says Hemant Soren RJD leader Manoj Kumar Jha said the decision is one-sided | Jharkhand Assembly Elections: 70 सीटों पर झामुमो-कांग्रेस लड़ेगी चुनाव?, सीएम सोरेन ने किया ऐलान, राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा-फैसला एकतरफा

file photo

Highlightsमुख्यंमत्री सोरेन ने कहा कि सभी पार्टियां अपनी अपनी ताल ठोक रही हैं।इंडिया गठबंधन इस विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ेगा।70 सीटों में से झामुमो कितने और कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी

रांचीः झारखंड में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद दोनों प्रमुख गठबंधन इंडिया और एनडीए के बीच सीट शेयरिंग हो गई है। एनडीए के एक दिन बाद इंडिया गठबंधन ने भी इस बात का ऐलान कर दिया कि उनका अपने सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग पर बातचीत फाइनल हो गई है। इससे पहले झामुमो-कांग्रेस एवं राजद समेत अन्य वाम दलों की ओर से सीट शेयरिंग को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित अपने आवास पर शनिवार को प्रेस वार्ता में गठबंधन की घोषणा की। रांची में राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए की गई सीट पेशकश से निराशा हुई, झामुमो और कांग्रेस का फैसला एकतरफा है। मुख्यंमत्री सोरेन ने कहा कि सभी पार्टियां अपनी अपनी ताल ठोक रही हैं।

लेकिन इंडिया गठबंधन इस विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की कुल 81 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों पर झामुमो और कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे, बाकी बची 11 सीटों पर गठबंधन के बाकी साथी चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, 70 सीटों में से झामुमो कितने और कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका खुलासा अभी हेमंत सोरेन ने नहीं किया।

उन्होंने कहा कि इस बार गठबंधन में नए सहयोगी के तौर पर वाम दलों को शामिल किया जा रहा है। हेमंत सोरेन ने बताया कि अभी गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि राजद और भाकपा-माले से बातचीत के यह भी साफ हो जाएगा कि कांग्रेस और झामुमो किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी?

सूत्रों के मुताबिक झामुमो 43 से 45 सीटों पर लड़ेगी। वहीं कांग्रेस को 25 से 27 सीटें मिलेंगी। जबकि, राजद को 7 और भाकपा-माले को चार सीटें मिल सकती हैं। इस प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर मौजूद रहे, लेकिन राजद और वाम दल के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे।

इसको लेकर कुछ सवाल जरूर उठ रहे हैं, क्योंकि राजद नेता तेजस्वी यादव भी रांची में ही मौजूद हैं। हालांकि शुक्रवार की देर शाम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन, मनोज झा और संजय यादव मौजूद थे।

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई, जिसके बाद तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ एक होटल में बैठक की थी। जिसके अगले दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीट शेयरिंग की घोषणा की। लेकिन प्रेस वार्ता में उन सबकी अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Web Title: Jharkhand Assembly Elections polls Congress, JMM contest 70 of 81 seats says Hemant Soren RJD leader Manoj Kumar Jha said the decision is one-sided

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे