कांग्रेस ने झारखंड चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की

By भाषा | Published: November 18, 2019 06:06 AM2019-11-18T06:06:50+5:302019-11-18T06:06:50+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जगन्नाथपुर (एसटी) से सोना राम सिंकू, कांके (एससी) से राजीव कुमार के स्थान पर सुरेश बैथा और मंदार से सन्नी टोप्पो की उम्मीदवारी को मंजूरी दी।

jharkhand assembly elections: Congress releases another list of candidates for the upcoming | कांग्रेस ने झारखंड चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की

झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में चुनाव होंगे। नतीजों की घोषणा 23 दिसंबर को होगी।

Highlightsकांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची रविवार को जारी कर दी।इसके साथ ही अभी तक पार्टी ने 29 उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।

कांग्रेस ने झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची रविवार को जारी कर दी।

इसके साथ ही अभी तक पार्टी ने 29 उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जगन्नाथपुर (एसटी) से सोना राम सिंकू, कांके (एससी) से राजीव कुमार के स्थान पर सुरेश बैथा और मंदार से सन्नी टोप्पो की उम्मीदवारी को मंजूरी दी। झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में चुनाव होंगे। नतीजों की घोषणा 23 दिसंबर को होगी।

उधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक शशि भूषण समद पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद जेवीएम पी में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है । झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) ने रविवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जिसमें समद का नाम भी शामिल है ।

पार्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता दयामणि बरला को खूंटी (सु) सीट से मैदान में उतारा है । पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की इस सूची में जिन नेताओं का नाम है उनमें समद और बरला के अलावा एल एम उरांव को सिसाइ (सु), दीपक करकेट्टा को कोलिबेरा (सु) और रामचंद्र पासवान को जुगसलाइ (सु) शामिल हैं । जेवीएम- पी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि उनकी पार्टी प्रदेश में अपने बूते चुनाव लड़ेगी।

Web Title: jharkhand assembly elections: Congress releases another list of candidates for the upcoming

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे