जेईई मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी: 24 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, स्वयं शशांक ने महाराष्ट्र और सिद्धांत गोवेकर ने किया गोवा टॉप

By एसके गुप्ता | Published: September 12, 2020 08:18 AM2020-09-12T08:18:48+5:302020-09-12T08:18:48+5:30

जेईई मुख्य परीक्षा के शुक्रवार को घोषित परिणाम में 24 छात्रों को पूरे 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। गौरतलब है कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की यह परीक्षा कोविड-19 के कारण दो बार टली और अंतत: सितंबर के पहले सप्ताह में हुई।

JEE Main Exam Results Released: 24 Students Achieve 100 Percentile, Shashank Himself Maharashtra and Siddhant Govekar Top Goa | जेईई मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी: 24 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, स्वयं शशांक ने महाराष्ट्र और सिद्धांत गोवेकर ने किया गोवा टॉप

24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है।

Highlightsएनटीए ने शुक्रवार देर रात जेईई मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। घोषित परिणाम में 24 छात्रों को पूरे 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं।

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार देर रात जेईई मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। एक से छह सितंबर तक लगातार 12 शिफ्टों में हुई इस परीक्षा का परिणाम 5 दिनों में जारी किया गया है। अब देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटीज में दाखिले के लिए 2.5 लाख सफल छात्र जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। सकेंगे। फिलहाल यह परिणाम जेईई बीटेक दाखिले की प्रवेश परीक्षा का जारी किया गया है। बी.आर्किटेक्चर और बी.प्लानी का परिणाम अगले सप्ताह जारी किया जाएगा। जारी परिणाम छात्र एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

एनटीए के महानिदेशक डा. विनीत जोशी ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि जनवरी में जेईई मुख्य परीक्षा-1 हुई थी। इसके बाद जेईई मुख्य परीक्षा-2 अप्रैल में आयोजित होनी थी। जिसका आयोजन कोरोना संक्रमण के चलते टाला गया। अब 1 और 2 दोनों परीक्षाओं का सम्मिलित परिणाम जारी किया गया है। जिसमें 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है।

पांच विकलांग छात्र 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया

इसके अलावा 55 राज्यवार छात्र और छात्रा टॉपर में 38 छात्राएं टॉपर हैं। इसमें तेलंगाना की चुक्का तनुजा छात्राओं में एकमात्र 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाली महिला टॉपर रही है। स्वयं शशांक ने 100 पर्सेंटाइल के साथ महाराष्ट्र और सिद्धांत गोवेकर 99.91 पर्सेंटाइल हासिल कर गोवा टॉप किया है। छात्राओं में महाराष्ट्र से इंद्रायनी सदानंद तायडे ने 99.97 पर्सेटाइल हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है।

परिणाम की खास बात यह है कि पांच विकलांग छात्र 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया है। इन 60 छात्रों को राज्य के एनआईटीज और आईआईआईटी में सीधा दाखिला मिलेगा। इसके अलावा अगर यह जेईई एडवांस में बेहतर स्कोर करते हैं तो इन्हें मनचाहा कोर्स व आईआईटीज मिलने की प्रबंल संभावना है। फिलहाल जेईई मुख्य परीक्षा-2 के लिए 8.58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 76 फीसदी छात्रों ने परीक्षा दी है।

 जेईई एडवांस के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू :

आईआईटी में दाखिल के लिए होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा का रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर से 17 सितंबर तक होगा। जेईई एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को होगी। इसके बाद जारी मैरिट के आधार पर देश की आईआईटीज में दाखिले होंगे।

Web Title: JEE Main Exam Results Released: 24 Students Achieve 100 Percentile, Shashank Himself Maharashtra and Siddhant Govekar Top Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे