JEE Advanced Result 2020: जेईई एडवांस के नतीजे घोषित, पुणे के चिराग फलोर आए अव्वल

By स्वाति सिंह | Published: October 5, 2020 01:02 PM2020-10-05T13:02:08+5:302020-10-05T13:02:08+5:30

JEE Advanced Result 2020: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAINS) एडवांस्ड 2020 के रिजल्ट्स आज घोषित हुए हैं। उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा 2020 का परिणाम result.jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं।

JEE Advanced Result 2020: JEE Advanced Results Announced, Pune's Chirag Falor topped | JEE Advanced Result 2020: जेईई एडवांस के नतीजे घोषित, पुणे के चिराग फलोर आए अव्वल

शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई एडवांस रिजल्ट 2020 घोषित किये जाने की आधिकारिक रूप से जानकारी दी।

Highlightsजेईई-एडवांस्ड परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गएपुणे के रहने वाले चिराग फलोर अव्वल रहे।

नयी दिल्ली: जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें पुणे के रहने वाले चिराग फलोर अव्वल रहे। अधिकारियों के अनुसार, गांगुला भुवन रेड्डी दूसरे स्थान पर और वैभव राज तीसरे स्थान पर रहे। आईआईटी-दिल्ली के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘महिलाओं में कनिष्का मित्तल अव्वल रहीं।’’

देश भर के आईआईटी में प्रवेश के लिए आईआईटी-दिल्ली ने इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित की थी। जेईई-मेन्स जो देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए एक प्रवेश परीक्षा है, वह जेईई-एडवांस्ड के लिए एक पात्रता परीक्षा है। 

JEE Advanced Result 2020 के रिजल्ट चेक करने के लिए ये हैं स्टेप्स-

- JEE एडवांस के रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले jeeadv.ac.in को लॉग इन करें।
-होमपेज पर मौजूद JEE Advanced result 2020 लिंक पर क्लिक करें।
-आपके डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
-अपने लॉगइन डिटेल्स डालें और सबमिट करें।
-जेईई एडवांस रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-आप रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर इसकी प्रिंट भी रख सकते हैं।

Web Title: JEE Advanced Result 2020: JEE Advanced Results Announced, Pune's Chirag Falor topped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे