लोकसभा चुनाव 2019ः JDU होगी मोदी सरकार में शामिल, मांगा रेल और सड़क मंत्रालय!

By संतोष ठाकुर | Published: May 22, 2019 07:41 AM2019-05-22T07:41:22+5:302019-05-22T07:41:22+5:30

भाजपा के रात्रिभोज में पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा है कि राजग की सरकार बनती है, तो जदयू उसमें शामिल होगी.

JDU will be part of government, ask railway and road ministry for Bihar | लोकसभा चुनाव 2019ः JDU होगी मोदी सरकार में शामिल, मांगा रेल और सड़क मंत्रालय!

नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsजेडीयू बिहार में ढांचागत विकास को गति देने वाले रेलवे और भूतल परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय में अपनी हिस्सेदारी चाहेगी. शिवसेना ने भी सरकार में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है साथ ही यह संकेत दिए हैं कि वह इस बार प्रमुख मंत्रालयों में हिस्सेदारी चाहेगी.

भाजपा के रात्रिभोज में पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा है कि राजग की सरकार बनती है, तो जदयू उसमें शामिल होगी. हालांकि उन्होंने किसी खास मंत्रालय के सवाल पर कहा कि पहली प्राथमिकता केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने की है. हालांकि जदयू ने यह संकेत भी दिए कि वह बिहार में ढांचागत विकास को गति देने वाले रेलवे और भूतल परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय में अपनी हिस्सेदारी चाहेगी.

शिवसेना ने भी सरकार में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है साथ ही यह संकेत दिए हैं कि वह इस बार प्रमुख मंत्रालयों में हिस्सेदारी चाहेगी. 2014 की राजग सरकार में टीम मोदी में शिवसेना को तरजीह नहीं दिए जाने पर भारी नाराजगी जताई थी और कई दिनों तक उसके सांसद अपने आवंटित मंत्रालय में नहीं पहुंचे थे.

बिहार साधने का प्लान जदयू ने रेलवे और सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की इच्छा जाहिर कर बिहार विधानसभा चुनाव में बड़े राजनीतिक लक्ष्य को साधने की प्लानिंग शुरू कर दी है. क्योंकि नीतीश कुमार बिहार की कमान संभालने से पहले अलट बिहारी वाजपेयी की सरकार में रेल मंत्रालय संभाल चुके हैं और उनका वह स्वर्णिम दौर आज भी राज्य में याद किया जाता है.

बिहार जाने के लिए रेल गाडि़यों की कमी है ऐसे में अगर जदयू को रेलवे मंत्रालय मिलता है, तो वह एक नई रेल गाड़ी चलाकर तथा दूसरी ओर बिहार को अलग शहरों से जोड़ने वाले नए राजमार्गों की शुरुआत कर बड़े राजनीतिक लक्ष्य साधने में सफल हो सकता है.

Web Title: JDU will be part of government, ask railway and road ministry for Bihar