नए संसद भवन में होने वाले मॉनसून सत्र का बहिष्कार करेगी जदयू ! नीतीश के सांसद ने किया ऐलान

By एस पी सिन्हा | Published: May 28, 2023 05:20 PM2023-05-28T17:20:41+5:302023-05-28T17:22:38+5:30

जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर यह निर्देश देते हैं कि संसद का मानसून सत्र यदि नए संसद भवन में हो तो उसमें शामिल नहीं होना है, तो कोई भी जदयू सांसद मॉनसून सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे।

JDU MP announced will boycott the monsoon session to be held in the new Parliament House | नए संसद भवन में होने वाले मॉनसून सत्र का बहिष्कार करेगी जदयू ! नीतीश के सांसद ने किया ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsनए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत जारीजदयू के तरफ से मॉनसून सत्र के बहिष्कार की बात कही गईजदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नया संसद भवन जाने लायक नहीं है

पटना: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जारी सियासत के बीच जदयू के तरफ से यह कहा गया है कि इस बार का मॉनसून सत्र अगर नए संसद भवन में होता है तो जदयू के सभी सांसद इसका बहिष्कार करेंगे। जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर यह निर्देश देते हैं कि संसद का मानसून सत्र यदि नए संसद भवन में हो तो उसमें शामिल नहीं होना है, तो कोई भी जदयू सांसद मॉनसून सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे।

उन्होंने कहा कि नया संसद भवन जाने लायक नहीं है। इसकी अभी जरूरत ही नहीं थी। हमारे नेता नीतीश कुमार अगर कहेंगे कि मॉनसून सत्र में नई संसद में नहीं जाना है तो हम लोग अपने नेता की बात का पालन करेंगे और नहीं जाएंगे। कौशलेंद्र कुमार ने नए संसद भवन को लेकर तंज भी कसा और उसकी तुलना एक बक्से से की। उन्होंने कहा कि नया संसद भवन एक बक्से के जैसा बनाया गया है। वह इस लायक भी नहीं है कि वहां जाया जाए। इसलिए हमलोग इसमें चलने वाले सत्र का बहिष्कार करेंगे। इस भवन की कोई भी जरूरत नहीं थी। यह बस जनता से पैसों की बर्बादी है।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सवाल उठाते हुए कहा था कि नया संसद भवन नहीं बनना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार पुराना इतिहास बदलना चाहती है। नीतीश कुमार ने कहा कि 'शुरू में भी बात हो रहा था कि ये (संसद भवन) बन रहा है तो भी हमको अच्छा नहीं लग रहा था। ये तो इतिहास है, आजादी हुई तो जिस चीज की जहां पर शुरूआत हो गई, उसे वहीं पर विकसित कर देना चाहिए। अलग से बनाने का कोई मतलब नहीं है। क्या पुराना इतिहास ही बदल दीजिएगा? हमको अच्छा नहीं लग रहा है कि ये नया संसद भवन बना रहे हैं। पुराना इतिहास बदलना चाहते हैं बस।

Web Title: JDU MP announced will boycott the monsoon session to be held in the new Parliament House

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे