JDU विधायक ने क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के काम मांगने पर कहा- जिसने तुम्हें पैदा किया है उससे रोजगार क्यों नहीं मांगते?

By एस पी सिन्हा | Published: May 24, 2020 08:39 PM2020-05-24T20:39:09+5:302020-05-24T20:39:09+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बाहर से आए मजदूरों का रोज हालचाल ले रहे हैं तो दूसरी ओर शेखपुरा से जदयू विधायक के बिगड़े बोल वायरल होने लगे हैं।

JDU MLA angry on laborers in the quarantine center when labours ask for work | JDU विधायक ने क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के काम मांगने पर कहा- जिसने तुम्हें पैदा किया है उससे रोजगार क्यों नहीं मांगते?

जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ जेडीयू विधायक रणधीर कुमार (photo-social media)

Highlightsबिहार में सत्ताधारी दल जदयू के विधायक के बिगड़े बोल ने नीतीश कुमार सरकार की फजीहत करा दी है। जदयू विधायक के बिगड़े बोल वायरल होने लगे हैं।

पटना: बिहार में सत्ताधारी दल जदयू के विधायक के बिगड़े बोल ने नीतीश कुमार सरकार की फजीहत करा दी है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बाहर से आए मजदूरों का रोज हालचाल ले रहे हैं तो दूसरी ओर शेखपुरा से जदयू विधायक के बिगड़े बोल वायरल होने लगे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब विधायक ही नही जदयू की भी किरकिरी होने लगी है। विपक्ष ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया है।

वहीं, क्वारंटीन सेंटर में रखे गये एक मजदूर को बाप से नौकरी मांगने की सलाह देने के मामले में घिरे जदयू के विधायक रणधीर कुमार सोनी ने सफाई दी है। विधायक ने कहा है कि उन्होंने अपने भतीजे से पारिवारिक संबंधों के कारण बातचीत की थी। मीडिया ने उसे गलत मोड़ दे दिया है, जदयू विधायक ने कहा है कि वे अपने क्षेत्र में क्वारंटीन सेंटर का दौरा कर रहे थे। इस दौरान एक सेंटर पर उनकी मुलाकात अपने गांव के पिंटू नामक युवक से हुई, विधायक ने कहा कि पिंटू के पूरे परिवार से उनका संबंध है और वो रिश्ते में उनका भतीजा लगता है। भतीजे ने उनसे कहा कि काम चाहिये तो उन्होंने पारिवारिक रिश्ते के कारण उससे कहा कि बाबू जी से जाकर काम मांगो। मीडिया ने इस पारिवारिक वार्तालाप को सनसनीखेज बनाकर पेश कर दिया है।


दरअसल, विधायक शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के चांदी गांव में बने क्वारंटीन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों का हालचाल लेने गए थे। शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी से जब मजदूरों ने रोजगार मांगी तो विधायक ने आपा खो दिया और मजदूरों को फटकारते हुए कहा.. जिसने तुम्हे पैदा किया है उससे रोजगार क्यों नही मांगते? इसके बाद क्वारंटीन सेंटर के प्रवासी मजदूर आगबबूला हो गए और विधायक को खूब खरीखोटी सुनाई।

मजदूरों ने कहा कि पिछले दस वर्षों से आप शेखपुरा के विधायक हैं, आपने अगर क्षेत्र के लिए कुछ काम किया होता तो हम मजदूरों का यह बुरा हाल नही होता। विधायक के साथ जदयू के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार भी थे, उन्हें भी मजदूरों ने खूब खरीखोटी सुनाई। मजदूरों का गुस्सा देख विधयक रणधीर कुमार सोनी ने अपनी टीम के साथ हटने में ही अपनी भलाई समझी। 

इसके बाद विपक्ष ने विधायक को आडे हांथ लिया है. नेताओं ने कहा कि विधयक ने मजदूरों द्वारा रोजगार मांगे जाने पर जिस तरह का अमर्यादित जवाब दिया वह किसी भी मायने में एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता। वहीं, बिहार कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार को अपने विधायक पर कार्रवाई करने की हिम्मत जुटाने की बात कही गई है।
 

Web Title: JDU MLA angry on laborers in the quarantine center when labours ask for work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे