JDU नेता के सी त्यागी बोले- यदि सरकार चाहे तो केंद्र और किसान संगठनों के बीच मध्यस्थता करना चाहूंगा

By भाषा | Published: March 19, 2021 08:56 AM2021-03-19T08:56:55+5:302021-03-19T09:00:38+5:30

जदयू नेता केसी त्यागी की टिप्पणी तब आई जब भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने मध्यस्थ के रूप में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक तथा जदयू नेता के नाम का सुझाव दिया।

JDU leader KC Tyagi said - If the government wants, I would like to mediate between the Center and the farmers organizations | JDU नेता के सी त्यागी बोले- यदि सरकार चाहे तो केंद्र और किसान संगठनों के बीच मध्यस्थता करना चाहूंगा

केसी त्यागी (फाइल फोटो)

Highlights केंद्र द्वारा कृषि कानूनों को निरस्त करने की संभावना से इनकार किए जाने तथा किसान संगठनों के अपनी मांग पर अड़े रहने के कारण दोनों पक्षों के बीच वार्ता रूक गई थी।हजारों किसान संबंधित कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

नयी दिल्ली: वरिष्ठ जदयू नेता के सी त्यागी ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि सरकार कोई प्रस्ताव देती है तो वह केंद्र और तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों के बीच मध्यस्थता करना चाहेंगे।

केसी त्यागी की टिप्पणी तब आई जब भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने मध्यस्थ के रूप में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक तथा जदयू नेता के नाम का सुझाव दिया। केंद्र द्वारा कृषि कानूनों को निरस्त करने की संभावना से इनकार किए जाने तथा किसान संगठनों के अपनी मांग पर अड़े रहने के कारण दोनों पक्षों के बीच वार्ता रूक गई थी।

हजारों किसान संबंधित कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं। किसान आंदोलन शुरू हुए तीन महीनों से भी अधिक समय हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखनेवाले त्यागी ने उल्लेख किया कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत चौधरी चरण सिंह और पूर्व उपप्रधानमंत्री दिवंगत देवीलाल के नेतृत्व में काम किया था और वह दशकों से किसानों के मुद्दों से जुड़े रहे हैं।

उन्होंने और मलिक ने विगत में महेंद्र सिंह टिकैत तथा मुलायम सिंह के नेतृत्व वाली तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के बीच मध्यस्थता की थी। त्यागी ने कहा, ‘‘यदि सरकार की ओर से इस बारे में कोई प्रस्ताव मिलता है तो मैं वह भूमिका निभाना चाहूंगा।’’ 

Web Title: JDU leader KC Tyagi said - If the government wants, I would like to mediate between the Center and the farmers organizations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे