JDU नेता ने प्रशांत किशोर को बताया 'कोरोना वायरस', कहा-ये आदमी भरोसे लायक नहीं

By स्वाति सिंह | Published: January 29, 2020 12:05 PM2020-01-29T12:05:52+5:302020-01-29T12:07:43+5:30

मंगलवार को प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि आप झूठ बोलकर कहां तक गिरेंगे। प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे जेडीयू जॉइन करने के बारे में झूठ बोलकर आप कहां तक गिरेंगे।

JDU leader Ajay Alok called Prashant Kishor coronavirus, says This man is not trustworthy | JDU नेता ने प्रशांत किशोर को बताया 'कोरोना वायरस', कहा-ये आदमी भरोसे लायक नहीं

आलोक ने कहा कि प्रशांत किशोर सत्ता के कॉरपोरेट दलाल हैं।

Highlightsअजय आलोक ने प्रशांत किशोर पर तीखा वार करते हुए उन्हें 'कोरोना वायरस' कहा है।अजय आलोक ने कहा 'यह आदमी बिल्कुल भी भरोसेमंद नहीं है।

जेडीयू नेता अजय आलोक ने प्रशांत किशोर पर तीखा वार करते हुए उन्हें 'कोरोना वायरस' कहा है। अजय आलोक ने कहा 'यह आदमी बिल्कुल भी भरोसेमंद नहीं है। वह अभी तक ना मोदी जी और ना ही नीतीश जी का भरोसा नहीं जीत सका है। वह आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए काम करते हैं, राहुल गांधी से बात करते हैं, ममता दीदी के साथ बैठते हैं। कौन उस पर भरोसा करेगा? हमें खुशी है कि यह कोरोनो वायरस हमें छोड़ रहा है, वह जहां चाहे वहां जा सकता है।'

साथ ही आलोक ने कहा कि प्रशांत किशोर सत्ता के कॉरपोरेट दलाल हैं। इससे पहले मंगलवार को आलोक ने ट्वीट कर प्रशांत किशोर पर हमला बोला था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'अरे नीतीश कुमार का fall देखने का सपना देखते-देखते लालू जी होटवार जेल पहुंच गए भई, आप कहां जाओगे? राजनीतिक विश्वसनीयता कहां है आपकी? Congress, AAP, SS, TMC,DMK? कोई तो बताओ? नीतीश जी को बहुत काम हैं भई तुमसे रंग मिलाने के अलावा। वैसे भी अपना कद देखकर बोलना चाहिए।'

मंगलवार को ही प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि आप झूठ बोलकर कहां तक गिरेंगे। प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे जेडीयू जॉइन करने के बारे में झूठ बोलकर आप कहां तक गिरेंगे। आपने मुझे अपने रंग में रंगने की बहुत ही तुच्छ हरकत की है। और अगर आप सच कह रहे हैं तो अब कौन विश्वास करेगा कि आप अमित शाह की बात न मानने का भी साहस कर सकते हैं?'

बता दें प्रशांत किशोर के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए बतौर रणनीतिकार काम करने को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री उन्होंने तल्खी दिखाई। उन्होंने कहा, 'प्रशांत किशोर हमारी पार्टी में कैसे आए...अमित शाह जी बोले ज्वॉइन कराओ, तो हमने ज्वॉइन कराया। हमारी पार्टी में हैं, लेकिन चुनाव रणनीतिकार के रूप में किसी का काम करते हैं, खबरों में है कि आम आदमी पार्टी के लिए काम करते हैं। अब उनका मन कहीं जाने का होगा, तो जाएंगे। पार्टी में रहेंगे तो भी ठीक, नहीं रहेंगे तो भी ठीक। रहेंगे तो पार्टी के बुनियादी ढांचे का काम उन्हें देखना चाहिए।
 

Web Title: JDU leader Ajay Alok called Prashant Kishor coronavirus, says This man is not trustworthy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे