जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुरू कराई थी लालू यादव के खिलाफ सीबीआई जांच, अब वही उठा रहे सवाल

By एस पी सिन्हा | Published: March 11, 2023 04:03 PM2023-03-11T16:03:37+5:302023-03-11T16:04:56+5:30

लालू यादव के खिलाफ केन्द्र सरकार को जांच के लिए पत्र लिखने और सबूत पेश करने वाले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ही अब इसपर सवाल उठाने लगे हैं। उन्हीं की शिकायत पर रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले की जांच शुरू हुई थी।

JDU Lalan Singh who started the investigation against Lalu Yadav is now raising questions on investigation | जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुरू कराई थी लालू यादव के खिलाफ सीबीआई जांच, अब वही उठा रहे सवाल

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह

Highlightsजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह भाजपा पर लगाए आरोप लालू प्रसाद यादव के परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगायाकहा- सीबीआई दो बार जांच कर साक्ष्य नहीं जुटा पाई

पटना: रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में फंसे लालू यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। ईडी की टीम ने शुक्रवार को पटना, दिल्ली, हरियाणा समेत दर्जनों से भी अधिक जगहों पर दस्तक दी और जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में दस्तावेज खंगाले। इसबीच सबसे दिलचस्प बात यह है कि लालू के खिलाफ केन्द्र सरकार को जांच के लिए पत्र लिखने और सबूत पेश करने वाले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ही अब इसपर सवाल उठाने लगे हैं। उन्हीं की शिकायत पर इस मामले की जांच शुरू हुई थी।

सीबीआई और ईडी की कार्रवाई शुरू होने पर ललन सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, "नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई दो बार जांच कर साक्ष्य नहीं जुटा पाई। लेकिन 9 अगस्त 2022 के बाद अचानक दिव्यशक्ति से उनको साक्ष्य मिलने लग गया और माननीय लालू प्रसाद जी एवं उनके परिजनों के यहां भारी छापेमारी हुई, खोदा पहाड़ निकली चुहिया। अरे भाई...! साक्ष्य नहीं भी मिलता तो साक्ष्य दिखाने के लिए पालतू तोतें कुछ भी कर सकते हैं। गाय का सींग भैंस में और भैंस का सींग गाय में जोड़ रहे हैं। अखबार कहता है- 'एके  इंफोसिस्टम के कारण छापा डाला गया है'... जिसका नौकरी से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन खैर पालतू तोतें अपने मालिक का निर्देश पाकर कुछ भी कर सकते हैं, अघोषित आपातकाल जो है। गर्भवती महिला और छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस तरह का निर्मम आचरण देश में पहली बार हुआ है, देश इसको याद रखेगा। दमन चाहे जितना कर लें, 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा।"

इस बीच लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट कर के लिखा, "संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।"

Web Title: JDU Lalan Singh who started the investigation against Lalu Yadav is now raising questions on investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे