जावड़ेकर, पुरी ने ‘मोदी और उनकी सरकार के सिखों से खास रिश्ते’ पुस्तिका का विमोचन किया

By भाषा | Published: November 30, 2020 08:40 PM2020-11-30T20:40:41+5:302020-11-30T20:40:41+5:30

Javadekar, Puri released the booklet 'Modi and his government's special relationship with Sikhs' | जावड़ेकर, पुरी ने ‘मोदी और उनकी सरकार के सिखों से खास रिश्ते’ पुस्तिका का विमोचन किया

जावड़ेकर, पुरी ने ‘मोदी और उनकी सरकार के सिखों से खास रिश्ते’ पुस्तिका का विमोचन किया

नयी दिल्ली, 30 नवम्बर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को ‘प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के सिखों से खास रिश्ते’ शीर्षक से एक पुस्तिका का विमोचन किया।

इस पुस्तिका का विमोचन गुरु नानक जयंती के मौके पर किया गया। इसे हिंदी, अंग्रेजी और गुरुमुखी में जारी किया गया।

सिख समुदाय के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना करते हुए पुरी ने कहा कि ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय में गुरु नानक देव की शिक्षाओं पर एक पीठ (चेयर) स्थापित करने के बारे में फैसला लिया गया है और कनाडा में भी इसे स्थापित करने के संबंध में वार्ता चल रही है।

इस मौके पर पुरी ने पुस्तिका लाने के लिए सूचना एवं प्रसारण को धन्यवाद दिया।

इस पुस्तिका में उल्लेख किया गया है कि कैसे केन्द्र सरकार ने पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक से श्री करतारपुर साहिब गलियारे के विकास पर काम किया और इसके लिए 120 करोड़ रुपये आवंटित किए।

इसमें कहा गया है कि यह गलियारा तीर्थयात्रियों को पूरे साल पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की यात्रा के लिए मदद करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Javadekar, Puri released the booklet 'Modi and his government's special relationship with Sikhs'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे