बीजेपी मंत्री गिर‌िराज सिंह का बयान, जंतर-मंतर पर हो रहे प्रदर्शन विकास में रोड़ा

By भाषा | Published: January 20, 2019 12:50 AM2019-01-20T00:50:15+5:302019-01-20T00:50:33+5:30

नयी दिल्ली में संसद भवन के पास स्थित जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन होते हैं। 

Jantar Mantar is not there to oppose government policies in China and Singapore: Giriraj Singh | बीजेपी मंत्री गिर‌िराज सिंह का बयान, जंतर-मंतर पर हो रहे प्रदर्शन विकास में रोड़ा

फाइल फोटो

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि चीन और सिंगापुर को विकास के लिए रूकावटों का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि उन्हें सरकार की नीतियों के खिलाफ जंतर-मंतर सरीखे प्रदर्शनों से निपटना नहीं होता है।

नयी दिल्ली में संसद भवन के पास स्थित जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन होते हैं। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) राज्य मंत्री ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ के दौरान ‘एमएसएमई सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे।

सिंह से पहले सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष प्रसून मुखर्जी ने कहा कि छोटा देश होने के बावजूद सिंगापुर ने शानदार आर्थिक विकास हासिल किया है।

सिंह ने कहा, ‘‘ वह (मुखर्जी) सिंगापुर की जीडीपी के बारे में बात कर रहे थे। मैंने खुद से कहा, मुखर्जी साहब, सिंगापुर के पास दिल्ली और जंतर-मंतर नहीं है जहां लोग सरकार द्वारा घोषित नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जमा होते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ न आपके पास और न ही चीन के पास जंतर-मंतर है।’’

Web Title: Jantar Mantar is not there to oppose government policies in China and Singapore: Giriraj Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे