24 किमी तक उल्टी दौड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस, रेलगाड़ी में सवार थे करीब 60-70 यात्री, लोको पायलट समेत तीन निलंबित

By भाषा | Published: March 19, 2021 06:52 PM2021-03-19T18:52:05+5:302021-03-19T18:54:21+5:30

ट्रेन दिल्ली से टनकपुर जा रही थी। चंपावत के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि किसी जानवर को बचाने के उद्देश्य से अचानक ब्रेक लगाया गया होगा जिससे ट्रेन उल्टी दिशा में चलने लगी।

Janshatabdi Express run 24 km board the train about 60-70 passengers including the loco pilot three suspended | 24 किमी तक उल्टी दौड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस, रेलगाड़ी में सवार थे करीब 60-70 यात्री, लोको पायलट समेत तीन निलंबित

टनकपुर स्टेशन से पहले होम सिग्नल के पास एक गाय ट्रेन के नीचे आ गयी।

Highlightsबनबसा से उल्टी दिशा में चलने के बाद ट्रेन चकरपुर में रुक गई।घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरों रेंज के निकट आग लग गई थी।

बरेलीः दिल्ली से यात्रियों को लेकर टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस गंतव्य तक पहुंचने से पहले गाय से टकराने के बाद उल्टी दौड़ पड़ी।

इस मामले में लोको पायलट समेत तीन रेल कर्मियों को निलंबित किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम को पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर टनकपुर जा रही थी। टनकपुर स्टेशन से पहले होम सिग्नल के पास एक गाय ट्रेन के नीचे आ गयी।

इससे ट्रेन कुछ पल के लिए रुकी और इंजन का प्रेशर पाइप फटा गया। उन्होंने बताया कि पाइप फटने के बाद ट्रेन उल्टी दौड़ने लगी और लोको पायलट की तमाम कोशिश के बावजूद ट्रेन नहीं रुकी। सिंह ने बताया कि लोको पायलट ने फौरन इसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी। खबर सुनकर आनन-फानन में टनकपुर से खटीमा के बीच की सभी रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिया गया।

इस बीच ट्रेन सात किलोमीटर का सफर करके बनबसा पहुंची, जहां पटरी पर पत्थर डालकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। सिंह ने बताया इसके बाद चकरपुर खटीमा के बीच गेट संख्या 35 सीवर लाइन पर मिट्टी और बजरी डालकर ट्रेन को रोका गया।

ट्रेन में करीब 60-70 यात्री सवार थे और वे सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के प्रबंधक आशुतोष पंत ने बुधवार देर रात जन शताब्दी के लोको पायलट मुबारक अंसारी, असिस्टेंट लोको पायलट जितेन्द्र कुमार तथा गार्ड को निलंबित कर दिया है। दुर्घटना की जांच के लिए तीन अधिकारियों की समिति गठित की गई है।

Web Title: Janshatabdi Express run 24 km board the train about 60-70 passengers including the loco pilot three suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे