अभी भी जम्मू का एयरफोर्स स्टेशन ड्रोन के निशाने पर, दो ड्रोन दिखने के बाद हड़कंप, हाई अलर्ट

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 21, 2021 06:05 PM2021-07-21T18:05:26+5:302021-07-21T18:06:26+5:30

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के सतवारी इलाके में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोनों को एक बार फिर देखा गया। दो ड्रोन दिखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

Jammu's Air Force Station target of drones stirred up after seeing two drones high alert | अभी भी जम्मू का एयरफोर्स स्टेशन ड्रोन के निशाने पर, दो ड्रोन दिखने के बाद हड़कंप, हाई अलर्ट

ड्रोन को पहली बार सुबह 4 बजे के करीब देखा गया।

Highlightsजम्मू एयरफोर्स स्टेशन के जवानों व अधिकारियों को रातभर परेशान किया था। सुरक्षाबलों ने ड्रोनों को तलाशने के लिए इलाके में सर्च आपरेशन चलाया है। अभी तक पुलिस या फिर सुरक्षाबलों ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

जम्मूः जम्मू का वायुसैनिक हवाई अड्डा पाकिस्तान द्वारा कथित तौर पर नियंत्रित किए जाने वाले ड्रोनों के निशाने पर है।

यह इसी से स्पष्ट होता है कि आज भी दो ड्रोन ने जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के जवानों व अधिकारियों को रातभर परेशान किया था। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के सतवारी इलाके में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोनों को एक बार फिर देखा गया। दो ड्रोन दिखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

सुरक्षाबलों ने ड्रोनों को तलाशने के लिए इलाके में सर्च आपरेशन चलाया है। अभी तक पुलिस या फिर सुरक्षाबलों ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ड्रोन को पहली बार सुबह 4 बजे के करीब देखा गया। यह ड्रोन सिविल एयरपोर्ट के पास मंडरा रहा था।

ड्रोन के देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने जैसे ही इस पर गोलियां चलाई, वह वापस पाकिस्तान की सरहद की ओर लौट गया। परंतु इस घटना के पांच-छह मिनट के बाद एक ओर ड्रोन को पीर बाबा क्षेत्र जोकि एयरफोर्स स्टेशन से सटा हुआ है, में देखा गया। सुरक्षाबलों ने जैसे ही उसे गिराने के लिए गोलीबारी की वह भी पाकिस्तान की ओर लौट गया।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सुरक्षाबलों ने ड्रोन व उसे चलाने वाले संदिग्धों के खिलाफ इलाके में सर्च आप्रेशन चलाया हुआ है। हालांकि अधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। जानकारी के लिए 27 जून को जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद से ही सेना सहित अन्य सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Web Title: Jammu's Air Force Station target of drones stirred up after seeing two drones high alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे