जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी, इंटरनेट सेवाएं निलंबित 

By पल्लवी कुमारी | Published: October 24, 2018 08:21 AM2018-10-24T08:21:45+5:302018-10-24T08:21:45+5:30

पिछले हफ्ते सेना और आतंकियों के बीच कुलगाम में भी मुठभेड़ हुए थे। जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को मार गिराए थे। मुठभेड़ की जगह पर हुए धमाके की वजह से सात नागरिकों की भी मौत हो गई थी।

JammuAndKashmir Soothu Nowgam fire started between terrorists & security forces | जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी, इंटरनेट सेवाएं निलंबित 

जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी, इंटरनेट सेवाएं निलंबित 

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।  सुरक्षा बलों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। नौगाम सेक्टर के सुथू में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर बुधवार को हमला बोला। जिसेक बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आतंकियों और  सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ 24 अक्टूबर के तड़के की है।  मुठभेड़ की खबर के बीच यहां इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है।  


दोनों आतंकियों के शव को बरामद कर, जांच की जा रही है कि ये किस संगठन के आतंकी हैं। घटना के बाद इलाके में तनावग्रस्त माहौल है। 


कुलगाम में मारे गए थे तीन आतंकी 

पिछले हफ्ते सेना और आतंकियों के बीच कुलगाम में भी मुठभेड़ हुए थे। जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को मार गिराए थे। मुठभेड़ की जगह पर हुए धमाके की वजह से सात नागरिकों की भी मौत हो गई थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा कुलगाम में एक गांव को घेरने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए थे।

पिछले हफ्ते दो बार पाकिस्तान की ओर से किया गया सीजफायर का उल्लंघन 

जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने 21 अक्टूबर को  दोपहर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के भीतर आकर तीन जवानों को मार गिराए थे । सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो पाक के सैनिकों को मार भी मार गिराए थे।  पाकिस्तान की ओर से किए सीजफायर  में

 पुंछ इलाके के एलओसी से सटे हुए कृष्ण घाटी सेक्टर के पास पिछले हफ्ते  पाकिस्तान की ओर से किए सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। जिसमें  सेना का एक जवान घायल हो गया था। 

Web Title: JammuAndKashmir Soothu Nowgam fire started between terrorists & security forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे