जम्मू-कश्मीर: पुंछ में खाई में गिरी बस, 11 लोगों की मौत, कई घायल

By सुरेश डुग्गर | Published: December 8, 2018 11:24 AM2018-12-08T11:24:10+5:302018-12-08T11:34:57+5:30

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा पलेरा में उस समय हुआ जब लोरान से पुंछ जा रही बस के चालक ने एक मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह 100 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई।

JammuAndKashmir: At least 11 dead after a bus skidded off the road and fell into a deep gorge in Plera in Mandi tehsil of Poonch district today | जम्मू-कश्मीर: पुंछ में खाई में गिरी बस, 11 लोगों की मौत, कई घायल

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में खाई में गिरी बस, 11 लोगों की मौत, कई घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पुंछ से मंदी जा रही बस शनिवार को खाई में गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों मकई मौत हो गई है जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। 

लोकमत के स्थानीय रिपोर्ट सुरेश दुग्गर के मुताबिक बस नंबर JK02W0445 की यह बस लूरन से पुंछ जा रही थी।  जोकि, फिसल के खाई में जा गिरी। 

बताया जा रहा कि इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर राहत और बचाव की पूरी टीम पहुंच गई। घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस शवों को बस से बाहर निकाला।  


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा पलेरा में उस समय हुआ जब लोरान से पुंछ जा रही बस के चालक ने एक मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह 100 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई। प्राथमिक जानकारी के आधार पर उन्होंने बताया कि 11 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई तथा 19 अन्य हादसे में घायल हुए हैं। 

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत ‘‘गंभीर’’ बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी मिलनी अभी बाकी है।

Web Title: JammuAndKashmir: At least 11 dead after a bus skidded off the road and fell into a deep gorge in Plera in Mandi tehsil of Poonch district today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे