जम्मू-कश्मीर: किराएदार के सत्यापन फार्म की आड़ मे पुलिस ने मांगी थी घर के सभी सदस्यों की फोटो, आपत्ति के बाद पुलिस ने बदला फार्म

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 9, 2020 05:24 PM2020-11-09T17:24:28+5:302020-11-09T17:29:13+5:30

जम्मू पुलिस के सत्यापन फार्म में पुलिस ने मकान मालिक और उसके परिवार की जानकारी मांगी थी। जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। लोगों कोे अपने परिवार की महिला सदस्यों की जानकारियां देने पर आपत्ति थी।

Jammu-Kashmir: Under guise of tenant verification form police asked photos after objection changed form | जम्मू-कश्मीर: किराएदार के सत्यापन फार्म की आड़ मे पुलिस ने मांगी थी घर के सभी सदस्यों की फोटो, आपत्ति के बाद पुलिस ने बदला फार्म

जम्मू-कश्मीर: किराएदार के सत्यापन फार्म की आड़ मे पुलिस ने मांगी थी घर के सभी सदस्यों की फोटो, आपत्ति के बाद पुलिस ने बदला फार्म

Highlightsजम्मू पुलिस के जिस किराएदार सत्यापन फार्म को लेकर बवाल मचा हुआ था उसे थामने को अब प्रदेश पुलिस ने बदलाव किया है। लोगों कोे अपने परिवार की महिला सदस्यों की जानकारियां देने पर आपत्ति थी।

जम्मू: जम्मू पुलिस के जिस किराएदार सत्यापन फार्म को लेकर बवाल मचा हुआ था उसे थामने को अब प्रदेश पुलिस ने बदलाव किया है। अब वह सिर्फ किराएदार के प्रति सूचनाएं चाहती है। दरअसल उसकी आशंका दरबार के साथ ही आतंक के भी जम्मू की ओर आने की है।

जम्मू पुलिस के सत्यापन फार्म में पुलिस ने मकान मालिक और उसके परिवार की जानकारी मांगी थी। जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। लोगों कोे अपने परिवार की महिला सदस्यों की जानकारियां देने पर आपत्ति थी। इसके अलावा घर की तस्वीर, जीपीएस लोकेशन जैसी जानकारियां भी मांगी गई थी। जिला आयुक्त के इस आदेश के बाद यदि कोई किरायेदार की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाता तो उसके विरुद्ध पुलिस थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया जाता हैं।

दरअसल, दरबार मूव के साथ कश्मीर में कई लोग जम्मू की ओर रुख कर लेते हैं। इन लोगों की आड़ में आतंकी संगठनों की मदद करने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर्स भी जम्मू में अपने अड्डे बनाने की फिराक में रहते हैं। ताकि वह चोरी छुपा वहां रह कर आतंकियों की मदद कर सके। ऐसे लोगों की पहचान के लिए जम्मू पुलिस की अपील पर जिला आयुक्त जम्मू सुषमा चौहान ने आदेश जारी कर जम्मू जिले में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को यह कहा है कि यदि वह अपने घर या दुकान पर किरायेदार रखते है तो उसकी पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाए।

विवादों में आए पुलिस विभाग के किरायेदारों के सत्यापन फॉर्म को वापिस लेने के बाद जम्मू पुलिस ने अब नया फार्म जारी किया हैं। पुलिस ने नए फार्म में केवल किरायेदार के बारे में जानकारी मांगी हैं। इस फार्म में किरायेदार का असली पता, उसके सरकारी पहचान पत्र की कापी, क्या पर कोई आपराधिक मामला दर्ज हैं और परिवार की जानकारी मांगी गई हैं। इससे पूर्व पुलिस ने घर पर किरायेदार रखने वाले मकान मालिक से उसके परिवार के सदस्यों के नाम और फोन नंबर भी मांगे थे।

परिवार की महिला सदस्यों की जानकारी देने को लेकर लोगों ने इस फॉर्म का विरोध किया था। जिसके बाद जम्मू जोन के इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस मुकेश सिंह ने सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल कर लोगों को सत्यापन फार्म को वापिस लेने की बात कहीं थी। आईजीपी जम्मू मुकेश सिंह के निर्देश पर तुरंत हरकत में आई जम्मू पुलिस ने सोमवार को किरायेदारों के सत्यापन के लिए जारी पुलिस फॉर्म को रद कर उसके स्थान पर नया फार्म जारी किया हैं।

 

Web Title: Jammu-Kashmir: Under guise of tenant verification form police asked photos after objection changed form

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे