जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच 16 घंटे चला एनकाउंटर, लश्कर के दो आतंकियों ढेर 

By सुरेश डुग्गर | Published: December 13, 2018 10:36 PM2018-12-13T22:36:29+5:302018-12-13T22:36:29+5:30

मिली जानकारी के अनुसार, गत बुधवार की दोपहर बाद सेना की 22 आरआर,राज्य पुलिस विशेष अभियान दल और सीआरपीएफ के जवानों के एक संयुक्त कार्यदल ने बराथ कलां में आतंकियों के एक दल के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। 

jammu kashmir: two terrorist killed in encounter | जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच 16 घंटे चला एनकाउंटर, लश्कर के दो आतंकियों ढेर 

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच 16 घंटे चला एनकाउंटर, लश्कर के दो आतंकियों ढेर 

भारतीय सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के बराथ कलां सोपोर में लश्कर के दो आतंकियों को लगभग 16 घंटे के अभियान के बाद वीरवार की सुबह तड़के मार गिराया। मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय हैं। इस बीच, प्रशासन ने आतंकियों की मौत के बाद पैदा हुए तनाव को देखते हुए सोपोर व उसके साथ सटे सभी इलाकों में शिक्षण संस्थानों व इंटरनेट सेवाओं को अगली सूचना तक बंद करते हुए सभी संवेदनशील इलाकों में एहतियातन निषेधाज्ञा भी लागू कर दी है। मुठभेड़ में दो मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना भी है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, गत बुधवार की दोपहर बाद सेना की 22 आरआर,राज्य पुलिस विशेष अभियान दल और सीआरपीएफ के जवानों के एक संयुक्त कार्यदल ने बराथ कलां में आतंकियों के एक दल के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। 

गत शाम छह बजे के करीब जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख आतंकियों ने फायरिंग करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया था,लेकिन जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। आतंकियों को बचाने के लिए शरारती तत्वों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया था,लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों को बच निकलने का कोई मौका नहीं दिया।

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट के चलते बुधवार दोपहर को सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान सभी एंट्री और एक्जिट प्वाइंट सील कर घर-घर तलाशी शुरू की गई। बर्थ कला इलाके में घेराबंदी सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।

सुरक्षा बलों ने जिस मकान में आतंकी छिपे हुए हैं उसके आस-पास के घरों को खाली करा लिया है। सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), 179 बटालियन सीआरपीएफ और सोपोर एसओजी की ओर से पूरे इलाके को घेर रखा है। फ्लड लाइट के भी प्रबंध किए गए हैं ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न निकलें।

बुधवार को रात गहराने के साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद करते कुछ देर के लिए अभियान भी स्थगित रखा ताकि आम लोगों की जनक्षति से बचा जा सके।

करीब तीन घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी थमी रही। लेकिन आधी रात के बाद फिर गोलियों की आवाज गूंज उठी और आज सुबह साढ़े सात बजे मुठभेड़ वहां छिपे दो आतंकियों के मारे जाने के साथ ही समाप्त हो गई। मारे गए आतंकियों की पहचान उवैस अहमद निवासी गुंड ब्राथ और ताहिर अहमद डार निवासी सईदपोरा के रुप में हुई है। दोनों लश्कर से संबधित हैं।

Web Title: jammu kashmir: two terrorist killed in encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे