कश्मीर: ISIS के दो और आतंकियों के मारे जाने से संख्या पहुंची 12, पुलिस कर रही मौजूदगी से इनकार

By सुरेश डुग्गर | Published: June 11, 2019 04:39 PM2019-06-11T16:39:41+5:302019-06-11T16:39:41+5:30

पिछले कुछ महीनों में आईएस के आतंकियों के मारे जाने का आंकड़ा बढ़ कर 12 हो गया है। इनमें एक कमांडर भी शामिल है। बावजूद इसके कश्मीर पुलिस अभी भी कश्मीर में न ही आईएस की मौजूदगी को स्वीकार करने को राजी है और न ही आईएस को कोई बड़ा खतरा मान रही है।

Jammu-Kashmir: Two more ISIS terrorists died, Almost a dozen of militants killed, Police denies existence | कश्मीर: ISIS के दो और आतंकियों के मारे जाने से संख्या पहुंची 12, पुलिस कर रही मौजूदगी से इनकार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आईएस के आतंकियों के मारे जाने का आंकड़ा बढ़ कर 12 हो गया है।पुलिस अभी भी कश्मीर में न ही आईएस की मौजूदगी को स्वीकार करने को राजी है और न ही आईएस को कोई बड़ा खतरा मान रही है।

सुरक्षाबलों ने आज भी आईएसआईएस के दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके साथ ही कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आईएस के आतंकियों के मारे जाने का आंकड़ा बढ़ कर 12 हो गया है। इनमें एक कमांडर भी शामिल है। बावजूद इसके कश्मीर पुलिस अभी भी कश्मीर में न ही आईएस की मौजूदगी को स्वीकार करने को राजी है और न ही आईएस को कोई बड़ा खतरा मान रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने अंसार गजवात उल हिंद से संबंधित दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। वे आईएस के आतंकी थे।

कश्मीर के आइजीपी एसपी पानी के मुताबिक दोनों आतंकियों का शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। ऑपरेशन में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौके सेे भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। उन्होंने माना है कि दोनों आतंकियों का संबंध आईएसआईएस से था।

दोनों की पहचान लोकल आतंकी के तौर पर हुई है, एक शाकिर अहमद वागे अवनीरा, शोपियां का ही रहने वाला था, जबकि सायर अहमद भट कुलगाम निवासी था। 23 मई को ज़ाकिर मूसा के मरने के बाद इस्लामिक स्टेट ने विलाया-हिन्द (हिन्द प्रोविंस) के नाम से नया चौप्टर शुरू किया था। हाल ही में जारी इसके प्रोपगैंडा वीडियो में सायर ने अल-बगदादी को अपना अमीर मानने को कहा था।

जानकारी के अनुसार, सुबह सुरक्षाबलों को शोपियां के अवनीरा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद सुकक्षाबलों ने पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों को आता देख छिपकर बैठे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी आतंकियों की फायरिंग को मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। दोनों आतंकियों की लंबे समय से सुरक्षाबलों को तलाश थी।

Web Title: Jammu-Kashmir: Two more ISIS terrorists died, Almost a dozen of militants killed, Police denies existence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे