जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के 2 आतंकी मार गिराए, कई घंटों से मुठभेड़ जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2020 06:46 AM2020-02-22T06:46:08+5:302020-02-22T06:46:08+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी की जिसमें कम से कम सात आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

jammu & Kashmir Two Lashkar terrorists killed in the operation Sangam, Bijbehara | जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के 2 आतंकी मार गिराए, कई घंटों से मुठभेड़ जारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गुंडबाबा संगम में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया था। आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ दो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को मार गिराए हैं। शुक्रवार आधी रात को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी अधिकारिक जानकारी दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गुंडबाबा संगम में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया था। 

पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने की गोलाबारी, कई मकान क्षतिग्रस्त

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी की जिसमें कम से कम सात आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शापुर सेक्टर में सीमा पार से गोलाबारी अपराह्न एक बजकर 35 मिनट पर आरंभ होकर शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रही जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

 उन्होंने कहा कि भारत की सीमा में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है लेकिन कस्बा गांव में एक विधवा की आवासीय इमारत क्षतिग्रस्त हो गई जबकि डोकरी गांव में छह अन्य इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अग्रिम चौकियों और गांवों पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे। 

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी बंदूकों को शांत करने के लिए मुंहतोड़ जवाब दिया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सीमा में कितने लोग हताहत हुए। (पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: jammu & Kashmir Two Lashkar terrorists killed in the operation Sangam, Bijbehara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे