कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर, शोपियां में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली करवाया

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 13, 2020 04:11 PM2020-06-13T16:11:31+5:302020-06-13T16:11:31+5:30

कुलगाम के निपोरा में मारे गए आतंकवादियों के शवों व उनसे बरामद हथियारों को अपने कब्जे में लेने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली कर दिया है। अभी ये मुठभेड़ समाप्त हुई थी कि शोपियां के मलडूरा जैनपोरा इलाके में एक बाग के पास छिपे कुछ आतंकियों ने सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर हमला बोल दिया। 

Jammu Kashmir Two Hizbul Mujahideen terrorists Kulgam encounter Shopian security forces | कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर, शोपियां में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली करवाया

सूत्रों का कहना है कि ये दोनों करीब दो सप्ताह पहले ही हिजबुल मुजाहिदीन संगठन में शामिल हुए थे। (file photo)

Highlightsफिलहाल दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाकर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।इस हमले में किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। सतर्क सुरक्षाबलों ने अपनी पोजीशन संभालते हुए आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई की।कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान नदीम अहमद भट और उमर अहमद भट के तौर पर हुई है।

जम्मूः कुलगाम में सुबह शुरू हुई सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ समाप्त हो गई है। सुरक्षाबलों ने यहां मौजूद हिजबुल मुजाहिदीन के दोनों आतंकवादियों को मार गिराया है।

जिला कुलगाम के निपोरा में मारे गए आतंकवादियों के शवों व उनसे बरामद हथियारों को अपने कब्जे में लेने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली कर दिया है। अभी ये मुठभेड़ समाप्त हुई थी कि शोपियां के मलडूरा जैनपोरा इलाके में एक बाग के पास छिपे कुछ आतंकियों ने सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर हमला बोल दिया। 

फिलहाल इस हमले में किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। सतर्क सुरक्षाबलों ने अपनी पोजीशन संभालते हुए आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाकर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान नदीम अहमद भट और उमर अहमद भट के तौर पर हुई है। ये दोनों ही स्थानीय बताए जा रहे हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि ये दोनों करीब दो सप्ताह पहले ही हिजबुल मुजाहिदीन संगठन में शामिल हुए थे। हालांकि पुलिस ने अधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की है।

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में संदिग्ध आईईडी बरामद

जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक आईईडी बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह उत्तर कश्मीर जिले में बांदीपोरा-श्रीनगर मार्ग पर पपचन-नधीहाल के पास एक संदिग्ध आईईडी पाया गया।

उन्होंने बताया कि एरिन नदी के पुल के पास मिले इस आईईडी में एक छोटा गैस सिलेंडर और एक टाइमर लगाया गया था अधिकारियों ने बताया कि इलाके में वाहनों की आवाजाही बिल्कुल रोक दी गई और बम निरोधक दस्ते को आईईडी निष्क्रिय करने के लिए बुला लिया गया। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता अपने काम में लगा है। ब्योरे का इंतजार है।

Web Title: Jammu Kashmir Two Hizbul Mujahideen terrorists Kulgam encounter Shopian security forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे