Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: CRPF के दो अधिकारियों ने खुद को मारी गोली, एक को था करोना का डर, दूसरे की ये रही वजह

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 12, 2020 05:47 PM2020-05-12T17:47:25+5:302020-05-12T17:47:25+5:30

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके के अकूरा गांव में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने आज सुबह उस समय  आत्महत्या कर ली जब उसे यह डर लग रहा था कि उसको कोरोना हो जाएगा।

Jammu Kashmir Two CRPF officer shot themselves, one was afraid Covid 19 second that reason | Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: CRPF के दो अधिकारियों ने खुद को मारी गोली, एक को था करोना का डर, दूसरे की ये रही वजह

Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: CRPF के दो अधिकारियों ने खुद को मारी गोली, एक को था करोना का डर, दूसरे की ये रही वजह

Highlightsराजस्थान के जैसलमेर के रहने वाले सब इंस्पेक्टर फतह सिंह ने आपने आपको गोली मार ली और उसको बचाया नहीं जा सका। कश्मीर में इस किस्म का पहला मामला है जिसमे किसी सुरक्षाकर्मी ने कोरोना के डर इस तरह से आत्महत्या की हो।

जम्मू: कश्मीर में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों ने अपने आप को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। इनमे से एक नए कोरोना के भय से आत्महत्या की है और दूसरे ने घरेलू परिस्थितियों के कारण। मिलने वाले समाचारों के अनुसार, कश्मीर में सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर ने कोरोना के डर से अपने आपको गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके के अकूरा गांव में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने आज सुबह उस समय  आत्महत्या कर ली जब उसे यह डर लग रहा था कि उसको कोरोना हो जाएगा। सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान के जैसलमेर के रहने वाले सब इंस्पेक्टर फतह सिंह ने आपने आपको गोली मार ली और उसको बचाया नहीं जा सका।

वहीं मामले की जांच कर रही मट्टन पुलिस थाने के एसएचओ जाज़ीब अहमद ने बताया कि सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर सिंह के शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा था कि किसी को भी मेरे शरीर को नहीं छूना चाहिए, मुझे डर है, मुझे कोरोना है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना की आशंका के चलते पुष्टि होने तक फिलहाल सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर के शव को प्रोटोकाल के अनुसार शव गृह में रखा गया है। उनके सैंपल लेने के बाद पोस्टमार्टम किया गया। अब सैंपल की रिपोर्ट आने पर ही यह साबित हो पाएगा कि वह संक्रमित था या नहीं।

वहीं सीआरपीएफ के प्रवक्ता पंकज सिंह ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सब इंस्पेक्टर सिंह नाका पार्टी के साथ दिन भर की ड्यूटी करने के बाद अपनी यूनिट में लौटा था। इस तरह इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वह संक्रमित था या नहीं। डाक्टरों की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। कश्मीर में इस किस्म का पहला मामला है जिसमे किसी सुरक्षाकर्मी ने कोरोना के डर इस तरह से आत्महत्या की हो।

दूसरे मामले में श्रीनगर के करण नगर इलाके में नीलम सिनेमा पर तैनात सी आर पी एफ के एक अस्सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने भी आज अपने आपको गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। उसकी पहचान सी आर पी एफ की 49वी बटालियन के मध्यप्रदेश के रहने वाले बंगाली बाबू के रूप में कई गयी है।

Web Title: Jammu Kashmir Two CRPF officer shot themselves, one was afraid Covid 19 second that reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे