जम्मू-कश्मीर: शोपियां में पुलिस पोस्ट पर आतंकवादी हमला, तीन सुरक्षाकर्मी शहीद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 11, 2018 03:46 PM2018-12-11T15:46:42+5:302018-12-11T15:46:42+5:30

बताया जा रहा है कि आतंकवाद को बल देने के लिए सीमा पार लांचिंग पैडों पर तैयार सैंकड़ों आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान सीमा पर कमजोर कड़ी तलाश रहा है।

Jammu kashmir: Three policemen lost terrorists attacked in Zainapora Shopian | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में पुलिस पोस्ट पर आतंकवादी हमला, तीन सुरक्षाकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में पुलिस पोस्ट पर आतंकवादी हमला, तीन सुरक्षाकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। एएनआई एजेंसी के मुताबिक शोपियां के जैनापोरा पुलिस पोस्ट पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। 



 

इससे पहले पुंछ के केजी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। सोमवार सुबह पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई।  जिसमें जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठियों को मार गिराया। वहीं पूरे इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है। सूत्रों की माने तो आतंकी जम्मू संभाग से सटी सीमाओं का सहारा लेकर घुसपैठ की कोशिश में लगे हुए हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों की चौकसी ने इस नापाक हरकत को विफल कर दिया है। 

सेना ने शीतकाल में सीमा पार से घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर चौकसी और बढ़ाई गई है। सेना के वरिष्ठ कमांडरों ने बताया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सर्दियों में घुसपैठ हो सकती है। पीओके में आतंकियों के शिविर चल रहे हैं और वे सभी घुसपैठ की फिराक में हैं इसलिए आने वाले दिन ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि सेना सतर्क है और घुसपैठियों को कड़ा जवाब देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों से प्रशिक्षित आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। उन क्षेत्रों का जायजा सेना के वरिष्ठ अधिकारी ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि सतर्कता सूत्रों के अनुसार सीमा पार से घुसपैठ की तैयारी चल रही है लेकिन सेना उसका जवाब देने के लिए तैयार है।

बताया जा रहा है कि आतंकवाद को बल देने के लिए सीमा पार लांचिंग पैडों पर तैयार सैंकड़ों आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान सीमा पर कमजोर कड़ी तलाश रहा है। पड़ोसी देश ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से पहाड़ी दर्रों के बंद होने से पहले घुसपैठ करवाने के लिए फिर दुस्साहस करेगा।

सूत्रों के अनुसार, सेना व बीएसएफ के भारी दबाव के कारण अब सीमा पार से आतंकियों के छोटे दलों को घुसपैठ करवाने की कोशिशें हो रही हैं। बड़े दलों की घुसपैठ में अधिक नुकसान की संभावना रहती है।

 

Web Title: Jammu kashmir: Three policemen lost terrorists attacked in Zainapora Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे