जम्मू-कश्मीरः बाजार बंद का आंतकवादियों ने सुनाया था फरमान, नहीं मानने पर दुकानदार को मौत घाट उतारा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 13, 2019 08:24 PM2019-11-13T20:24:06+5:302019-11-13T20:24:06+5:30

Jammu Kashmir: स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल आज दोपहर को त्राल बाजार में आया। आतंकियों ने वहां खुली दुकानों को कथित तौर पर बंद कराने का फरमान सुनाते हुए एक दुकानदार को नजदीक से गोली मार दी।

Jammu kashmir: Terrorists killed the shopkeeper in tral | जम्मू-कश्मीरः बाजार बंद का आंतकवादियों ने सुनाया था फरमान, नहीं मानने पर दुकानदार को मौत घाट उतारा

Demo Pic

Highlightsकश्मीर में लोगों द्वारा बंद के फरमान को पूरी तरह ठेंगा दिखाए जाने से हताश आतंकियों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आतंकी फरार होने में कामयाब रहे।

कश्मीर में लोगों द्वारा बंद के फरमान को पूरी तरह ठेंगा दिखाए जाने से हताश आतंकियों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आतंकी फरार होने में कामयाब रहे। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान चलाया है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल आज दोपहर को त्राल बाजार में आया। आतंकियों ने वहां खुली दुकानों को कथित तौर पर बंद कराने का फरमान सुनाते हुए एक दुकानदार को नजदीक से गोली मार दी। दुकानदार गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ा और देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया। इसके बाद आतंकी वहां से चले गए।

आतंकियों के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने जमीन पर खून से लथपथ पड़े दुकानदार को उठाते हुए निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। उसकी पहचान महराजुदीन के रुप में हुई है। 

इस बीच, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ के आधार पर आतंकियों का सुराग जुटाने का प्रयास करते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। अलबत्ता, इस खबर के लिखे जाने तक आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला था।
 

Web Title: Jammu kashmir: Terrorists killed the shopkeeper in tral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे