जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकी हमला, दो नागरिकों की मौत

By भारती द्विवेदी | Published: October 5, 2018 12:39 PM2018-10-05T12:39:52+5:302018-10-05T12:54:39+5:30

आतंकियों ने तीन लोगों को अपना निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई।

jammu kashmir: terror attack in Srinagar's Karfalli Mohalla, 2 civilians dead | जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकी हमला, दो नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकी हमला, दो नागरिकों की मौत

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है। इस आंतकी हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने श्रीनगर के कारफल्ली मोहल्ले में नेशनल कांप्रेंस के तीन कार्यकर्ताओं को अपना निशाना बनाया है। इस हमले में घायल तीन कार्यकर्ताओं में से दो की मौके पर ही मौत हो गई है। आतंकियों ने खुलेआम फायरिंग करते हुए इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही है।


श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइली ने हमले के बारे में मीडिया से बात करते हुए बताया कि दो लोगों की मौत हो गई है। जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनका राजनीति से ताल्लुक था। हम और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।


गौरतलब है कि 13 साल बाद आठ अक्टूबर से राज्य में निकाय चुनाव होने हैं। आतंकियों ने चुनाव ना होने देने की धमकी भी दी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि आतंकियों ने माहौल खराब करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। इस बार घाटी में होने वाले निकाय चुनाव का नेशनल कांफ्रेंस और पीपीडी ने बहिष्कार करने की घोषणा की है। बता दें कि ये दोनों ही वहां की प्रमुख पार्टियां हैं। वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने हर जगह अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

Web Title: jammu kashmir: terror attack in Srinagar's Karfalli Mohalla, 2 civilians dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे