जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ के दौरान सेना पर पथराव करने वाले 20 पत्थरबाज घायल, 5 आतंकी ढेर

By कोमल बड़ोदेकर | Published: August 4, 2018 01:28 PM2018-08-04T13:28:04+5:302018-08-04T13:28:04+5:30

जम्मू कश्‍मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में पांच आतंकी मार गिराए गए हैं। इस बीच पत्थरबाजों ने मुठभेड़ के दौरान पत्थारबाजों ने सेना पर जमकर पथराव किया और आतंकियों को कवर देने की कोशिश की।

jammu kashmir Shopian: 20 Stone pelters injured security forces in Killora village 5 terrorists killed | जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ के दौरान सेना पर पथराव करने वाले 20 पत्थरबाज घायल, 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ के दौरान सेना पर पथराव करने वाले 20 पत्थरबाज घायल, 5 आतंकी ढेर

श्रीनगर, 4 अगस्‍त। जम्मू कश्‍मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में पांच आतंकी मार गिराए गए हैं। इस बीच पत्थरबाजों ने मुठभेड़ के दौरान पत्थारबाजों ने सेना पर जमकर पथराव किया और आतंकियों को कवर देने की कोशिश की।
सुरक्षाबलों ने पत्थरबाजी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ने की कोशिश की। इस कार्रवाई में 20 पत्थरबाजों के घायल होने की खबर है। बता दें कि आज हुई मुठभेड़ को मिलाकर बीते तीन दिनों में मुठभेड़ के दौरान 8 आतंकी मारे जा चुके हैं।



हांलाकि कई इलाकों में मुठभेड़ का सिलसिला अब भी जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बावजूद सेना का का सघन तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ शोपियां के किलोरा गांव में हुई है जहां से मार गए सभी पांचों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनकी शिनाख्त की जा रही है।

 शुक्रवार को सोपोर में मारे गए आतंकी संगठन अलबदर से संबंधित थे। वहीं आतंकियों की मौत के बाद इलाके में व्याप्त तनाव को देखते हुए प्रशासन ने सोपोर,बारामुला व उसके साथ सटे इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को ठप करने के अलावा सोपोर में शिक्षण संस्थान भी बंद कर दिए। सोपोर मुठभेड़ का असर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में भी देखने को मिल रहा है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: jammu kashmir Shopian: 20 Stone pelters injured security forces in Killora village 5 terrorists killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे