जम्मू-कश्मीर: जाकिर मूसा के एनकाउंटर की खबरों के बीच कुछ इलाकों में कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा भी बंद

By भाषा | Published: May 24, 2019 11:32 AM2019-05-24T11:32:12+5:302019-05-24T11:32:12+5:30

एनकाउंटर घटनास्थल से कोई फरार न पाए इसलिए अतिरिक्त सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल पर भेज दिए गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को पुलवामा, अवंतिपोरा, श्रीनगर, अनंतनाग और बडगाम के कुछ इलाकों में प्रतिबंधों की एहतियातन घोषणा की थी।

jammu kashmir pulwama tral encounter curfew imposed after zakir musa death | जम्मू-कश्मीर: जाकिर मूसा के एनकाउंटर की खबरों के बीच कुछ इलाकों में कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा भी बंद

जाकिर मूसा के एनकाउंटर की खबरों के बाद कर्फ्यू (फाइल फोटो)

Highlightsआतंकी जाकिर मूसा के एनकाउंटर के बाद कर्फ्यू, कई स्कूल-कॉलेज भी बंदएनकाउंटर की खबर के बाद शोपियां, पुलवामा, अवंतिपोरा और श्रीनगर में मूसा के समर्थन में हुए थे प्रदर्शन

त्राल में अलकायदा की कश्मीर इकाई अंसार गज़वत उल हिन्द के तथाकथित प्रमुख जाकिर मूसा के मुठभेड़ में मारे जाने की खबरों के मद्देनजर कश्मीर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को मुठभेड़ के बाद कश्मीर के कुछ हिस्सों में एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। दक्षिण कश्मीर में त्राल के एक गांव में दो आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए लेकिन उनकी पहचान की पुष्टि अभी नहीं की गई है। मूसा के परिवार ने पुष्टि की है कि वह मुठभेड़ स्थल पर मौजूद था।

मूसा की मौत की खबर के बाद शोपियां, पुलवामा, अवंतिपोरा और श्रीनगर में मूसा के समर्थन में प्रदर्शन हुए थे और लोगों ने मूसा के समर्थन में नारेबाजी की थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद ददसारा में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की थी और जब आतंकवादियों ने बच कर भागने की कोशिश की तो मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया था कि घटनास्थल से कोई फरार होकर न पाए इसलिए अतिरिक्त सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल पर भेज दिए गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को पुलवामा, अवंतिपोरा, श्रीनगर, अनंतनाग और बडगाम के कुछ इलाकों में प्रतिबंधों की एहतियातन घोषणा की थी। अधिकारियों ने बताया कि जुमे की नमाज में लोगों के एकत्र होने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया।

Web Title: jammu kashmir pulwama tral encounter curfew imposed after zakir musa death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे