अनंतनाग में इंस्पेक्टर की हत्या, शोपियां में आतंकी ढेर, पुलवामा में आतंकी हमले में दो जवान जख्मी, मुठभेड़ जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 19, 2020 08:50 PM2020-10-19T20:50:24+5:302020-10-19T20:50:24+5:30

अनंतनाग जिले में आतंकियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर पर हमला उस वक्त हुआ, जबकि वह नमाज पढ़कर अपने घर जा रहा था। हमले के बाद लोगों ने इंस्पेक्टर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Jammu Kashmir Police Inspector killed Anantnag terrorist heap Shopian two soldiers injured  | अनंतनाग में इंस्पेक्टर की हत्या, शोपियां में आतंकी ढेर, पुलवामा में आतंकी हमले में दो जवान जख्मी, मुठभेड़ जारी

शोपियां के मेलहुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ अभी जारी है। (file photo)

Highlightsसुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है जबकि मुठभेड़ अभी जारी है।मोहम्मद अशरफ बट शाम को स्थानीय मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद घर की तरफ जा रहा था। इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जम्मूः कश्मीर में आतंकियों के ताबड़तोड़ हमलों में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक इंस्पेक्टर रैंक की हत्या कर दी गई। जबकि आतंकी हमले में दो जवान भी जख्मी हो गए। इस बीच सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है जबकि मुठभेड़ अभी जारी है।

 

अनंतनाग जिले में आतंकियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर पर हमला उस वक्त हुआ, जबकि वह नमाज पढ़कर अपने घर जा रहा था। हमले के बाद लोगों ने इंस्पेक्टर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मोहम्मद अशरफ बट शाम को स्थानीय मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में घर से कुछ दूरी पर गुदपोरा इलाके में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। गोलिया चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर आए। इसके बाद इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शोपियां के मेलहुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ अभी जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। हालांकि मारे गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हुई है। दरअसल, खुफिया एजेंसियों को मेलहुरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली।

पुलवामा में सुरक्षाबलों के संयुक्त दल पर आतंकी हमला किया गया। पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने सोमवार की सुबह हमला किया। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान जवान घायल हो गए। सुरक्षाबलों के दल पर हमला पुलवामा में गंगू इलाके में हुआ। फिलहाल ये नहीं पता चला पाया है हमला करने वाले आतंकी किस संगठन के थे।

Web Title: Jammu Kashmir Police Inspector killed Anantnag terrorist heap Shopian two soldiers injured 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे