होमवर्क का बोझ होगा कम, 6 साल की बच्ची ने पीएम मोदी से की शिकायत, एलजी सिन्हा ने दिया नीति में बदलाव का आदेश

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 1, 2021 09:29 PM2021-06-01T21:29:02+5:302021-06-01T21:30:36+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छह साल की एक बच्ची द्वारा वीडियो के जरिए ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान भारी भरकम होमवर्क दिए जाने की शिकायत किए जाने के बाद न सिर्फ लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं।

jammu kashmir pm narendra modi Homework burden less 6-year-old girl complains LG Sinha orders change in policy | होमवर्क का बोझ होगा कम, 6 साल की बच्ची ने पीएम मोदी से की शिकायत, एलजी सिन्हा ने दिया नीति में बदलाव का आदेश

स्कूल की आनलाइन क्लास का बच्चों पर बहुत बोझ है।

Highlights बच्चों पर पढ़ाई का दबाव कम करने के लिए नीति में बदलाव के आदेश भी दिए हैं।स्कूल शिक्षा विभाग से 48 घंटे के भीतर एक नीति बनाने को कहा है।स्कूली बच्चों पर होमवर्क का भार कम करने के लिए बच्ची ने वीडियो में कहा, ‘‘सलाम मोदी साहब।’’

जम्मूः छोटे बच्चों को होमवर्क का बोझ अधिक दिनों तक सहन नहीं करना होगा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक छोटी बच्ची की शिकायत के बाद उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसकी 48 घंटों के भीतर समीक्षा करने के निर्देश जारी किए हैं।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कश्मीर की एक बच्ची का शिकायती वीडियो इंटरनेट मीडिया में सुर्खियों में है। इस वीडियो में बच्ची प्रधानमंत्री से बड़े ही मासूम अंदाज में अपनी टीचर की शिकायत करती नजर आती है। वह कह रही है कि मैडम बहुत काम देती है। अपने अंदाज में बच्ची ने कहा कि मैं छह साल की हूं और इन दिनों स्कूल की आनलाइन क्लास का बच्चों पर बहुत बोझ है।

बच्ची ने कहा- जो छोटे बच्चे होते हैं उनको स्कूल वाले ज्यादा काम देते हैं, ऐसा क्यों। बच्ची ने बताया कि वह सुबह उठने के साथ ही स्कूल के कामकाज में लग जाती है। इस मासूम शिकायती वीडियो को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग से 48 घंटे के भीतर नीति लाने के निर्देश दिए हैं।

उपराज्यपाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बड़ी प्यारी शिकायत है। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग से कहा कि ऐसी नीति बनाएं कि छोटे बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम किया जा सके। बचपन, मासूमियत भगवान का उपहार है और बचपन के दिन खुशी, परमानंद वाले होने चाहिए। सिन्हा ने एक ट्वीट कर कहा कि - स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दे दिया गया है। बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है। उनका जीवन जीवंत और खुशियों से भरा होना चाहिए।

Web Title: jammu kashmir pm narendra modi Homework burden less 6-year-old girl complains LG Sinha orders change in policy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे