गोलाबारी करने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, पुंछ और तंगधार में दागे थे गोले, जवाबी कार्रवाई में भारी तबाही हुई उस पार

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 26, 2019 06:09 AM2019-10-26T06:09:36+5:302019-10-26T06:09:36+5:30

पुंछ जिले कि मेंढर तहसील के मनकोट सेक्टर में शुक्रवार तड़के पाकिस्तान ने सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय पोस्टों को निशाना बनाया। इस गोलाबारी में भारतीय सेना एक जेसीओ गंभीर रूप से घायल हो गए।

Jammu kashmir: Pakistan violates ceasefire in Poonch and Tangdhar, india retaliate | गोलाबारी करने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, पुंछ और तंगधार में दागे थे गोले, जवाबी कार्रवाई में भारी तबाही हुई उस पार

File Photo

Highlightsएलओसी से सटे इलाकों में पाक सेना की गोलाबारी दहशत का माहौल बनाए हुए है। पाक सेना ने शुक्रवार को भी पुंछ के कई सेक्टरों में गोलों की बरसात की। गुरुवार को भी उसने टंगधार में गोले बरसाए तो भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से उस पार त्राहि-त्राहि मच गई। कई पाक बंकर और फारवर्ड पोस्टों को नेस्तनाबूद कर दिया गया था।

एलओसी से सटे इलाकों में पाक सेना की गोलाबारी दहशत का माहौल बनाए हुए है। पाक सेना ने शुक्रवार को भी पुंछ के कई सेक्टरों में गोलों की बरसात की। गुरुवार को भी उसने टंगधार में गोले बरसाए तो भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से उस पार त्राहि-त्राहि मच गई। कई पाक बंकर और फारवर्ड पोस्टों को नेस्तनाबूद कर दिया गया था।

पुंछ जिले कि मेंढर तहसील के मनकोट सेक्टर में शुक्रवार तड़के पाकिस्तान ने सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय पोस्टों को निशाना बनाया। इस गोलाबारी में भारतीय सेना एक जेसीओ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सैन्य अस्पातल में भर्ती कराया गया है। 

वहीं भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी कई चौकियों को तबाह कर दिया। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार तड़के तीन बजे पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे। इस दौरान भारतीय सेना की 8 गढ़वाल रेजिमेंट में तैनात जेसीओ महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तंगधार सेक्टर के बलखड़िया इलाके के रमा पोस्ट को निशाना बनाते हुए पाकिस्तानी सेना ने गुरूवार दोपहर बाद एक बजे भारी गोलाबारी शुरू कर दी। रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया गया। इस दौरान गोला लगने से हमीदा शाह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अचानक शुरू हुई गोलाबारी का सेना ने भी करारा जवाब दिया।

भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में टंगडार के सामने गुलाम कश्मीर के लाला एथमुकाम इलाके में एक पाक चौकी और एक आतंकी लांचिंग पैड को तबाह कर दिया।

वहीं, तीन पाक सैनिकों के मारे जाने की भी सूचना है। इससे पहले पाक गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य लोग जख्मी हो गए। पाक सैनिकों ने टंगडार में द्रंगयारी और बलखंडी इलाके में तोप और मोर्टार से गोलाबारी की।

इससे तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए और एक महिला समेत चार ग्रामीण जख्मी हो गए। चारों घायलों को सेना ने तुरंत निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत लाया घोषित कर दिया। उसकी पहचान हमीदा के रूप में हुई है।

Web Title: Jammu kashmir: Pakistan violates ceasefire in Poonch and Tangdhar, india retaliate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे