जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत कैमरे में हुई कैद, भारतीय सेना की चौकसी देखकर लौटे वापस, देखें वीडियो  

By रामदीप मिश्रा | Published: September 18, 2019 02:58 PM2019-09-18T14:58:01+5:302019-09-18T15:26:19+5:30

जम्मू-कश्मीरः अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में भारत के पूंछ नदी के किनारे स्थित केजी सेक्टर में पाकिस्तानी एसएसजी जवान भारतीय कैमरे में क़ैद हो गए।

Jammu kashmir: Pakistan SSG troops were seen near to own post says Army sources | जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत कैमरे में हुई कैद, भारतीय सेना की चौकसी देखकर लौटे वापस, देखें वीडियो  

File Photo

Highlightsजम्मू-कश्मीरः एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के एसएसजी सैनिक भारतीय चौकी के नजदीक बढ़ रहे थे।भारतीय सेना की चौकसी के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा। यह पूरा वाक्या भारतीय कैमरे में कैद हो गया।    

एलओसी पर पाकिस्तान की सेना लगातार अपने नापाक इरादों को जाहिर कर रही है। बुधवार (18 सितंबर) को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के एसएसजी सैनिक भारतीय चौकी के नजदीक बढ़ रहे थे। हालांकि भारतीय सेना की चौकसी के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा। यह पूरा वाक्या भारतीय कैमरे में कैद हो गया।    

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सेना के सूत्रों ने जानकारी दी है कि अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में भारत के पूंछ नदी के किनारे स्थित केजी सेक्टर में पाकिस्तानी एसएसजी जवान भारतीय कैमरे में क़ैद हो गए। पाकिस्तानी सैनिकों को जब अहसास हुआ कि भारत द्वारा लगाए गये ख़ुफिया कैमरा उनपर नज़र रखे हुए है तो वो तुरंत निकटतम पाकिस्तानी चौकी की तरफ लौट गए। 

जारी किए गए वीडियो में पाकिस्तानी एसएसजी जवानों को देखा जा सकता है। पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली भारतीय संविधान की धारा 370 को निष्प्रभावी कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर राज्य को दो भागों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किया गया। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया।


 

इससे पहले भी बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें 12-13 सितंबर को पाकिस्तान द्वारा बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना नाकाम कर दिया था। वीडियो में दिखाया गया कि भारतीय सैनिकों ने पाक के एसएसजी (स्पेशल सर्विस ग्रुप) कमांडो/आतंकवादियों ग्रेनेड से हमला किया और उनके नापाक मंसूबों को खत्म किया।

बताया गया कि पाकिस्तान द्वारा इस घुसपैठ या BAT कार्रवाई का प्रयास पीओके के हाजीपीर सेक्टर में किया गया। पाकिस्तान आतंकवादियों को भारत में लगातार भेजने की कोशिश में जुटा हुआ है। हालांकि ह बार-बार इससे इनकार करते आया है। वहीं, अगस्त में, सेना ने नियंत्रण रेखा पर पाक द्वारा घुसपैठ की 15 कोशिशों को नाकाम किया था।

 

Web Title: Jammu kashmir: Pakistan SSG troops were seen near to own post says Army sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे