J&K: 12 दिनों की शांति के बाद कश्मीर में हुई मुठभेड़, एक आतंकी ढेर और दो अभी सुरक्षबलों के घेरे में

By सुरेश डुग्गर | Published: July 17, 2019 05:13 PM2019-07-17T17:13:29+5:302019-07-17T17:14:41+5:30

बारामुल्ला जिले के सोपोर इलाके में बुधवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की पक्की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोपोर में एक इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।

jammu kashmir: one terrorist killed in baramulla | J&K: 12 दिनों की शांति के बाद कश्मीर में हुई मुठभेड़, एक आतंकी ढेर और दो अभी सुरक्षबलों के घेरे में

File Photo

Highlightsसोपोर एसएसपी जावेद इकबाल ने बताया कि आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। अभी तक एक आतंकी को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकी की पहचान अदनान के रूप में हुई है। वह लश्कर संगठन से जुड़ा था।जानकारी के लिए एक जुलाई को अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से ही आतंकवाद के मोर्चे पर शांति इसलिए बनी हुई थी।

सुरक्षाबलों के खौफ के चलते कश्मीर में पिछले 12 दिनों से आतंकी मोर्चे पर छाई हुई शांति बुधवार को सोपोर में हुई एक मुठभेड़ के साथ भंग हुई है जिसमें समाचार भेजे जाने तक एक आतंकी की मौत हो चुकी थी और दो अभी घेरे में थे।

बारामुल्ला जिले के सोपोर इलाके में बुधवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की पक्की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोपोर में एक इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

सोपोर एसएसपी जावेद इकबाल ने बताया कि आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। अभी तक एक आतंकी को मार गिराया गया है। वहीं दूसरा आतंकी घेर रखा है। मारे गए आतंकी की पहचान अदनान के रूप में हुई है। वह लश्कर संगठन से जुड़ा था। इस बीच अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर सोपोर शहर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।

जानकारी के लिए एक जुलाई को अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से ही आतंकवाद के मोर्चे पर शांति इसलिए बनी हुई थी क्योंकि करीब दो लाख सैनिकों को अमरनाथ श्रद्धालुओं की रक्षार्थ चप्पे चप्पे पर तैनात कर दिए जाने के कारण आतंकी अपनी मांदों से बाहर नहीं आ पा रहे थे।

हालांकि पांच जुलाई को एक आतंकी ने छोपियां में अपनी मांद से बाहर निकलने का प्रयास किया था जिसे सुरक्षाबलों ने कुछ ही मिनटों की कार्रवाई के दौरान मार गिराया था। और एक जुलाई के बाद यह दूसरी मुठभेड़ है जिसमें सुरक्षाबलों को एक आतंकी मारने में कामयाबी मिल चुकी थी।

Web Title: jammu kashmir: one terrorist killed in baramulla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे