कश्मीर में तापमान माइनस 7 डिग्री पर बिजली नदारद, पर्यटक भी परेशान

By सुरेश एस डुग्गर | Published: December 7, 2021 11:24 AM2021-12-07T11:24:33+5:302021-12-07T11:25:16+5:30

जम्मू-कश्मीर में बिजली की कटौती और टुकड़ों में आने जाने के उसके सफर का असर सब जगह दिखने को मिल रहा है। सबसे अधिक पर्यटक परेशान हैं।

Jammu Kashmir no electricity at minus 7 degrees, tourists also upset | कश्मीर में तापमान माइनस 7 डिग्री पर बिजली नदारद, पर्यटक भी परेशान

कश्मीर में ठंड के बीच बिजली संकट से बढ़ी मुश्किल (फाइल फोटो)

जम्मू: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में तापमान शून्य से 7 डिग्री नीचे चला गया है। सर्दियों में यहां ऐसा होना कोई खास बात नहीं है पर इस भयानक सर्दी के बीच कश्मीरी फिर से बिजली की तलाश में हैं। दरअसल, सरकार ने एक बार फिर कश्मीर में कम से कम 7 घंटों का घोषित बिजली कट लगाने का निर्देश दिया है। 

बिजली कट मौसम पर निर्भर करेगा

करीब 11 साल पहले प्रदेश में बिजली के अत्याधुनिक मीटर इस वायदे के साथ लगाए गए थे कि 24 घंटें बिजली की आपूर्ति होगी। हालांकि हालात लगभग जस के तस हैं। बिजली की चोरी पर भी प्रशासन लगाम नहीं लगा सका है।

कश्मीर में बिजली चोरी कितनी है सरकारी आंकड़ों से ही अंदाजा लग जाता है। कश्मीर मंडल में बिजली का अधिकृत लोड 860 मेगावाट है पर सोमवार को सप्लाई की मांग 2800 मेगावाट थी। बिजली विभाग सभी स्रोत्रों से सिर्फ 1750 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करने में ही सक्षम हुआ।

पावर कट से पर्यटक भी परेशान

ऐसे में भयानक सर्दी के बीच कश्मीरियों को घोषित व अघोषित पावर कट से जूझना पड़ रहा है। घोषणा के अनुसार बिना मीटर वाले इलाकों में 7 से 8 घंटे बिजली नदारद रहेगी और मीटर वालों को भी दिनभर में 6 घंटे बिजली नहीं मिलेगी। हालांकि कश्मीर में एक सप्ताह से 10 से 12 घंटें बिजली लापता हो रही है।

बिजली की कटौती और टुकड़ों में आने जाने के उसके सफर का असर सब जगह दिखने को मिल रहा है। सबसे अधिक पर्यटक परेशान हैं जो किसी तरह कोरोना के खतरे के बीच कश्मीर में बर्फबारी देखने को पहुंचे हैं। गुलमर्ग में तो माइन्स 7 डिग्री के तापमान में बिना बिजली के पर्यटन की ‘खुशी’ मनाना पर्यटकों के लिए मुश्किल का सबब बन गया है।

Web Title: Jammu Kashmir no electricity at minus 7 degrees, tourists also upset

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे