जम्मू कश्मीर: भाजपा नेता और उनके परिवार के दो सदस्यों की हत्या करने वाला लश्कर कमांडर साथी समेत ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 26, 2021 01:40 PM2021-09-26T13:40:20+5:302021-09-26T13:51:35+5:30

पिछले साल जुलाई में भाजपा की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य शेख वसीम बारी, उनके पिता शेख बशीर अहमद और भाई शेख उमर की बांदीपुरा पुलिस स्टेशन के ठीक बाहर स्थित दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

jammu kashmir let terrorist shot dead in encounter bjp leader | जम्मू कश्मीर: भाजपा नेता और उनके परिवार के दो सदस्यों की हत्या करने वाला लश्कर कमांडर साथी समेत ढेर

(फोटो: एएनआई)

Highlightsपिछले साल जुलाई में भाजपा नेता और उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.पुलिस ने हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आजाद शाह तथा उसके साथी अबीद हक्कानी को मार गिराया है।जम्मू से 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' के एक आतंकी को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जम्मू: सुरक्षाबलों ने बांदीपुरा में भाजपा नेता की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आजाद शाह तथा उसके साथी अबीद हक्कानी को मार गिराया है।

बांदीपुरा स्थित वटनीरा इलाके में दो आतंकियों को ढेर करने के बावजूद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल के जवान संयुक्त रूप से आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

आतंकवादियों की संख्या दो से तीन के बीच बताई जा रही है। फिलहाल अभी तक सुरक्षाबलों को दो आतंकियों को ढेर करने में सफलता मिली है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया पर मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए बताया कि रविवार सुबह से बांदीपुरा के वटनीरा इलाके में आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ा गया था।

पुलिस ने आगे बताया कि एक ठिकाने पर छिपे आतंकियों ने तलाशी अभियान में शामिल पुलिस और सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ फायरिंग शुरू कर दी है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। 

पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है। इनकी संख्या दो से तीन के करीब बताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने सबसे पहले छिपे हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करवा दिया है।

बता दें कि, पिछले साल जुलाई में भाजपा की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य शेख वसीम बारी, उनके पिता शेख बशीर अहमद और भाई शेख उमर की बांदीपुरा पुलिस स्टेशन के ठीक बाहर स्थित दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जम्मू रेलवे स्टेशन से टीआरएफ का आतंकी गिरफ्तार

इस बीच जम्मू से 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) के एक आतंकी को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आतंकी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है। आतंकी के पास से पुलिस को एक पिस्तौल और राउंड बरामद हुए हैं। उसे पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

दरअसल, जम्मू पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) को सूचना मिली कि टीआरएफ का आतंकी यूसुफ शेख निवासी शोपियां कश्मीर जम्मू में बीते कुछ दिनों से देखा गया है। यूसुफ शहर के कई संवेदनशील स्थलों में देखा गया है, जो वहां पर रेकी करने के लिए आया हुआ है। 

यूसुफ की गतिविधियों पर एसओजी के जवानों ने नजर रखनी शुरू कर दी। इसके बाद रविवार सुबह यूसूफ जम्मू रेलवे स्टेशन में रेकी करने के लिए आया तो वहां पहले से मौजूद एसओजी के जवानों ने उसे पकड़ लिया। उसे पूछताछ के लिए सीधे त्रिकुटा नगर पुलिस थाने में ले जाया गया।

Web Title: jammu kashmir let terrorist shot dead in encounter bjp leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे